Subscribe Us

HDMI vs VGA हिंदी में .

दोस्तों, वैसे तो कई प्रकार के केबल होतें हैं जिनका हम अक्सर इलेक्ट्रॉनिक मशीन जैसे कंप्यूटर, डिस्प्ले आदि को आपस में कनेक्ट करने के लिए करते हैं।  कुछ इसी तरह के VGA और HDMI पोर्ट वाले केबल होते हैं।  अगर आप भी इन दोनों पोर्ट्स के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बिलकुल परफेक्ट हैं।  इस पोस्ट से आप यह जान पाएंगे कि VGA और HDMI पोर्ट केबल में क्या अंतर है ?  इनमे से कौन सा ज्यादा अच्छा होता है। हिंदी में 

VGA और HDMI पोर्ट क्या है ?

HDMI और VGA दो अलग अलग प्रकार के केबल इंटरफ़ेस हैं, जिसका उपयोग दो डिवाइस के बिच में विसुअल- ऑडिओ सिग्नल कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।  जैसे - किसी लैपटॉप, डीवीडी प्लेयर को किसी TV, डिस्प्ले या प्रोजेक्टर से  लिए।

HDMI vs VGA


 HDMI और VGA  में से VGA  टेक्नोलॉजी पुरानी टेक्नोलॉजी है। VGA पोर्ट सिर्फ और सिर्फ वीडियो सिग्नल को ट्रांसफर करने  सक्षम होता है , जिसके कारण जब हम VGA पोर्ट केबल का यूज़ करते हैं तो हमे ऑडियो के लिए अलग से केबल यूज़ करना  पड़ता है।  

इसी समस्या को दूर करने के लिए बाद में HMDI पोर्ट इंटरफ़ेस को डिज़ाइन किया गया। HDMI केबल ऑडियो और वीडियो सिग्नल को एक साथ भेजने में सक्षम होता है। 

 अब तक आपको HDMI और VGA पोर्ट केबल के बारे में बेसिक बातें जान चुके हैं। चलिए मई अब आपको विस्तार से इसके बारे में बताता हूँ। 

VGA पोर्ट क्या है ? पूरी जानकारी -

VGA का Full Form :

VGA  ~  Video Graphics Array

VGA
Credit : Wikipedia


VGA
 पोर्ट इंटरफ़ेस में आपको 15 पिन देखने को  मिलते हैं, जिसमे 3 row में 5 -5 पिन  लगे होते हैं। वैसे VGA पोर्ट भी अलग अलग तरह  के होते हैं, जिसका साइज और डिज़ाइन अलग अलग  होता है।  जैसे - 2 Row पिन  मिनी VGA कनेक्टर जिसको कुछ लैपटॉप्स और कुछ अन्य छोटे डिवाइस यूज़ किया जाता है।

VGA Port
Credit : Wikipedia


DE-15 VGA कनेक्टर जो कि एक 15 पिन वाली VGA कनेक्टर है , को IBM के द्वारा 1987 में बनाया गया था। यह कनेक्टर RGB वीडियो सिग्नल के साथ H और V sync (Horizontal and Vertical ) को सेंड करने में सक्षम है। चूँकि यह पोर्ट ऑडियो सिग्नल कैरी नहीं करता है , इसलिए हमें ऑडियो के लिए अलग से केबल का इस्तेमाल करना पड़ता हैं।

VGA पोर्ट्स के प्रकार :-

Name and Code

Description

Resolution

Video Graphics Array (VGA)

First released in 1987 with IBM’s PS/2 computers, the resolution is also called “standard definition” compared to HD (“high definition”) and Full HD.

640×480

Super Video Graphics Array (SVGA)

Also known as Ultra Video Graphics Array (UVGA or Ultra VGA), it was released as a VGA extension by IBM in1987.

800×600

Extended Graphics Array (XGA)

Found on almost 80% of laptops, XGA was introduced by IBM in 1990. 

1024×768

Super Extended Graphics Array (SXGA)

The successor to XGA. It has a 5:4 aspect ratio instead of the more common 4:3, and was popular in cellphone cameras before being supplanted by UXGA around 2007.

1280×1024

Ultra Extended Graphics Array (UXGA)

UXGA was formerly the most common resolution of 15” full screen monitors such as laptop LCDs

1600×1200

Wide Extended Graphics Array (WXGA)

Derived by widening the XGA resolution to a widescreen aspect ratio. The resolution is commonly seen in low-end LCD TVs and computer monitors.

Highly variable, x-pixels range from 1152 to 1366, while y-pixel range from 768 to 800

Credit : Diffen

VGA पोर्ट केबल के फायदे :-

  • VGA पोर्ट केबल में समान्यतः इनपुट लैग HDMI केबल से कम देखने को मिलता है, क्युकी इसमें इनपुट सिग्नल पर पोस्ट प्रोसेसिंग नहीं होता है। 
  • अगर आपको पोस्ट प्रोसेसिंग का मतलब समझाए, यह फोटोशॉप फिल्टर्स की तरह होता है। जिसमे इनपुट डाटा पर अनेको फिल्टर्स जैसे blur, color correction आदि यूज़  करके इमेज क्वालिटी को थोड़ा बढ़ा दिया जाता है। 
  • चूँकि VGA में पोस्ट प्रोसेसिंग नहीं होता है, इसलिए इसके इमेज या वीडियो क्वालिटी HDMI केबल से कम होता है।

HDMI पोर्ट क्या है ? पूरी जानकारी -

HDMI का full form :-

HDMI ~ High Definition Multimedia Interface . 
HDMI Port, HDMI Full form
Credit : Wikipedia

 

 HDMI केबल आपको 19 और 29 के साथ देखने को मिल जाता हैं। यह केबल वीडियो सिग्नल के साथ साथ ऑडियो सिग्नल को भी ट्रांसफर करने में सक्षम होता है, जो की VGA में संभव नहीं है। HDMI पोर्ट इंटरफ़ेस लगभग सभी तरह के ऑडियो सिग्नल को सपोर्ट करता है। 

इस केबल की खाश बात यह है कि, यह केबल HD वीडियो 1920x 1200 Pixel resolution और एक साथ 8 ऑडियो चैनल का सपोर्ट देता है। इसकी इमेज या वीडियो क्वालिटी VGA केबल से काफी अच्छी होती है। 

वैसे तो HDMI केबल सिग्नल loose बहुत कम  होता है, लेकिन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड के संपर्क में आने के बाद थोड़ा इंटरफेरेंस दिख सकता हैं। इसके लिए अच्छे ब्रांड्स मोटी इंसुलेशन वाली केबल बनती हैं, ताकि यूजर को हमेशा अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिले। 

स्ट्रक्चर और डिज़ाइन के आधार पर अलग अलग प्रकार के HDMI कॉर्ड होते हैं जैसे - Type A, Type B, Type C etc . आप सभी तरह की कॉर्ड की जानकारी निचे दिए गए टेबल से प्राप्त कर सकते हैं। 

HDMI पोर्ट्स  प्रकार :-

Connector

HDMI Version

Pins

Usage

Compatible With

Type A

1.0

19

All high-definition standards, all models of TVs and computer screens

Single link DVI-D

Type B

1.0

29

Very high resolution displays, such as those used for 3D animation and gaming computers, WQUXGA standard

Dual link DVI-D

Type C (mini connector)

1.3

19

Portable devices, from smart phones, to tablets and game consoles

Type A connector using Type A-to-Type C cable

Type D (micro connector)

1.4

19

Used only in the smallest devices, including some handheld game consoles

-

Type E

1.4

19

Automotive electrical and data gathering systems

Relay connector for connecting to standard cables

Credit: Diffen

दोस्तों उम्मीद है, आपको HDMI और VGA पोर्ट क्या होता है ? और इनका फुल फॉर्म के बारे में आपको पता चल गया होगा। अगर आपको इसके बारे में किसी भी तरह का जानकारी चाहिए तो कमेंट करके पूछ सकते है। आपके सवालों को जवाब जरूर मिलेगा। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को रगुलर विजिट कर सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ