Subscribe Us

Optical Fiber क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में जाने |

क्या आपने कभी यह सोचा है की जो खबरे किसी देश की हो या विदेश की हमारे पास इतनी फ़ास्ट कैसे पहुंच जाती है, जरूरी नहीं की हम यह सिर्फ खबरों की ही बात करे | कोई भी information जैसे की signal, कोई data, या फिर कोई भी message; मान लेते हैं की किसी बहुत दूर के देश (जैसे की अमेरिका ) से भेजा जा रहा हो तो हम कैसे उस मैसेज को बहुत कम समय में भेज सकते हैं | 
दोस्तों अगर आपको मैसेज ( data/information ) भेजना होता हैं तो किस चीज का इस्तेमाल करते हैं , तो आपका जवाब शायद यही होगा की Network या फिर Satellite signal |  यहाँ पर हम बात कर रहे हैं की कम समय में message को transfer करना है | अब थोड़ा सा दिमाग लगाइये और एक सवाल का जवाब दीजिये की इस universe में सबसे तेज़ speed किस चीज़ की है | जवाब है - प्रकाश ( light ) . प्रकाश की गति लगभग 3 लाख km/s ( किलोमीटर प्रति सेकंड ) होता है | और यही कारण है हम अपने इनफार्मेशन या किसी मैसेज को signal के through जल्दी भेजने के लिए इसी light (प्रकाश) को signal के तरह इस्तेमाल करते हैं |

what is optical fiber
what is optical fiber?
किसी भी signal जल्दी भेजने में जो technology का हम इस्तेमाल करते हैं उसे हम technology की भाषा में Optical Fiber कहते हैं | तो आगे हम जानेंगे की Optical Fiber क्या है ? Optical Fiber कैसे काम करती है ? और इसके क्या फायदे या नुक्सान है | 

Optical Fiber क्या है ?

Optical Fiber एक flexible, और transparent fiber हैं जो की drawing glass (silica) या high grade की plastic का बना होता है | इसकी thickness लगभग एक इंसान के सर के बाल के जितना या थोड़ा ज्यादा होता है |
Optical Fiber Cable 
Optical Fiber में basically light को signal की तरह हम इस्तेमाल करते हैं, जहां Optical Fiber के एक end से signal send की जाती हैं और दूसरे end पर receive की जाती है | Optical Fiber केबल की मदद से information को बहुत बहुत दूर तक higher bandwidth के साथ भेजी जा सकती है | इसका मतलब यह है की Optical Fiber की मदद से बहुत ही high rate of speed से transfer किया जा सकता है | 
चलिए इसको मै आपको आसान भाषा में समझने की कोशिश करता हु, जैसे आपने देखा होगा की हम पानी को एक जगह से दूर तक supply करने के लिए पाइप का इस्तेमाल करते हैं, जहाँ पाइप में लम्बी सुरंग की तरह hole होता है जिससे पानी को direction मिलता है | यहाँ पर पाइप में दो end (सिरे ) होता है जहाँ एक सिरे से पानी भेजा जाता है और दूसरे सिरे पर पानी जमा कर लिया जाता है | कुछ इसी तरह का concept का इस्तेमाल Optical Fiber में होता है | 
दोस्तों वैसे तो Optical Fiber के आने से पहले electric cables और satellite communication का इस्तेमाल information भेजने के लिए किया जाता था | electric cable में समस्या यह होती थी की इसका weight बहुत ज्याद हो जाता है और इसमें losses होने के चलते signal clearly receive नहीं हो पाता |
इसलिए सभी इलेक्ट्रिक केबल्स को Optical Fiber केबल्स से बदल दिया गया है | 

Optical Fiber कैसे काम करता है ?

अगर आपने Science पढ़ी है तो ये बाते आपको जल्दी समझ में आ जाएगी, लेकिन मै जितना  सके आपको सरल भाषा में समझने की कोशिश करता हूँ |
 Optical Fiber पूरी तरह से  Total Internal  Reflection (TIR) के concept पर based है | अगर आपको नहीं पता है की TIR.क्या है तो जान लीजिये -
TIR में light को एक पाइप ( जैसे Optical Fiber) में इस तरह से डाला जाता है वो Light continuosly reflect होते हुए transfer होता है और receiving end पर बिना किसी loss के लगभग same intensity के साथ आपको signal मिल जाती है | यहाँ पर distance बहुत ज्यादा हो जाने पर signal weak होने लगता है जिसको की signal amplifier की मदद से amplify कर दिया जाता है |
what is fiber optics
Total Internal Reflection 

हम जानते हैं की हमारी पृथ्वी पर 75% तो पानी ही पानी है | इसलिए जब Optical Fiber cable को दो या अधिक देशो के बिच information share करने के लिए लगाया जाता है तो इसे समुद्र के अंदर एक लेवल की गहराई पर बिछाया जाता है | 

नोट : आपकी GK बढ़ाने के लिए मै आपको बता दू की, वह scientist जिन्होंने Fiber Optics को सबसे पहले सही तरीके से acknowledge किया है वो एक Indian-American Physicist Narinder Singh Kapany हैं | और इन्हे Father of Fiber Optics की उपाधि मिली है |

Optical Fiber Cable Construction 

अगर हम इसकी बनावट की बात करते है तो आप देख सकते हैं की इसके center में core है जो की चारो तरफ से एक प्रकार के cladding material से घिरा हुआ है | जिसकी index ऑफ़ refraction (अपवर्तनांक ) कम होती है | यही cladding cover, light signal को core  से बाहर reflect होने से बचाता है ताकि सिग्नल में किसी भी प्रकार का loss  न हो | 
optical fiber in hindi
Optical fiber cable end connection 

Optical Fiber के Advantages :-

वैसे तो Optical Fiber के बहुत सारे फायदे है | चलिए हम उनमे से कुछ benefit के बारे में discuss करते हैं :-
  • Optical Fiber की bandwidth बहुत ज्यादा होती है metal cable के मुकाबले | 
  • इसमें Power Loss long distance पर भी बहुत कम होता है | example के लिए जितना loss एक 100 मिटर के copper cable में होता है लगभग उतना loss 2 किलोमीटर के Optical Fiber cable में होता है | 
  • किसी भी प्रकार का electrical noise Optical Fiber के signal को affect नहीं करती है | 
  • इसका weight कम होता है 
  • more flexible 
  • Provide secure connection

Optical Fiber के disadvantages :-

  • Optical Fiber Cables को install करने का खर्च बहुत ही ज्यादा होता है, क्युकी इसे एक specialist ही सही तरीके से लगा सकता है | 
  • इसे install करते समय कोई कट लगने या damage होने का chance ज्यादा रहता है | 
  • Optical Fiber cables में brokage होने का खतरा रहता है जिसके चलते हम इसको curved shape में नहीं मोड़ सकते हैं | 
अन्य Post पढ़ने के लिए :
तो यहां पर हमने पढ़ा की Optical Fiber के बहुत सारे फायदे भी हैं और साथ में नुक्सान भी है | लेकिन फिर भी आजकल networking में Optical Fiber का use किसी other method से ज्यादा popular है |

आशा करते है की आपको इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद यह पता चल गया होगा की Optical Fiber क्या होता है, और ये कैसे काम करता है | Optical Fiberक्या क्या फायदे और नुक्सान है | आदि.

तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने  को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं | 
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे | 


एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ