Subscribe Us

Adsense Pin Verification के लिए कैसे अप्लाई कैसे करें।

दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब या ब्लॉग्गिंग करते हैं, और गूगल AdSense से अर्निंग करते हैं। और जानना चाहते हैं की कैसे हम अपने गूगल Adsense अकाउंट को approve कर सकते है।  तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है, इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको एडसेंस अप्रूवल से जुडी सवालों के जवाब मिलेंगे। 

मैं जो भी जानकारी इस ब्लॉग में दूंगा, वह मैं अपने experience से देने वाला हूँ। क्युकी हाल ही में मैंने अपना इस ब्लॉग का एडसेंस अकॉउंट अप्रूव किया हैं।



Adsense Pin वेरिफिकेशन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे :-

1. सबसे पहले तो आपको एडसेंस पिन के लिए अप्लाई करना होगा। और यह तभी होगा जब आपके एडसेंस अकाउंट में 10 डॉलर के अर्निंग हो जाएगी। 

2. 10 डॉलर होने के बाद, जब आप अपने एडसेंस अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो आपको गूगल पिन अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जायेगा। 


3. गूगल पिन के लिए अप्लाई करने से पहले, अपने नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को दोबारा से चेक कर वेरीफाई कर लें।  उसके बाद ही गूगल पिन के लिए अप्लाई करें। 

4. गूगल पिन आपको स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर पोस्टमैन द्वारा पहुंचाया जायेगा।  जिसके बाद आप पोस्ट में मिले पिन से एडसेंस में जाकर वेरिफिकेशन कम्पलीट कर सकते हैं।
अगर आपको गूगल पिन समय पर नहीं मिलता है तो आप 4 सप्ताह बाद  दोबारा से पिन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और आप टोटल पांच  बार पिन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 





अगर आप इन सारे स्टेप्स को फॉलो करते हैं।  तो आपको भी एडसेंस अप्रूवल में कोई परेशानी नहीं होगी। उम्मीद है आपको इस ब्लॉग से "
Adsense Pin Verification के लिए कैसे अप्लाई कैसे करे" के बारे जानकारी मिल गयी होगी।  अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो तो हमें कमेंट करके जरूर पूछे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ