दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन माध्यम से काम करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो आपका पाला जल्दी ही कीवर्ड्स से पड़ने वाला है। ऐसे में अगर आप यह नहीं जानते हैं की कीवर्ड्स क्या होते हैं ? और एक अच्छा कीवर्ड्स कैसे चुना जाता है, तो आपको यह ब्लॉग पूरा पढ़ना चाहिए। इससे आपको इन सारे सवालो के जवाब एक साथ ही मिल जायेंगे। चलिए मैं आपको पहले कीवर्ड क्या होता है के बारे में आसान शब्दों में बता देता हूँ।
कीवर्ड्स क्या होते हैं ?
कीवर्ड बेसिकली एक "शब्द या शब्दों का समूह" होता है। जिसका उपयोग ज्यादातर ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर अपने कंटेंट को गूगल जैसे सर्च इंजन पर रैंक करने की लिए करते हैं। जो भी वर्ड या phrase गूगल पर सर्च कलिये जाते हैं वो सभी कीवर्ड्स ही होते हैं।
आप कीवर्ड्स को कुछ इस तरीके से आसानी से समझ सकते हैं। जैसे की मान लीजिये की आपके मन में कोई सवाल है या कोई ऐसा शब्द जो आपको समझ में नहीं आ रहा है और आपको उसका जवाब देने वाला कोई भी नहीं है। तो ऐसे में आप अपना जवाब कहाँ ढूंढेंगे, जाहिर सी बात है की आप उस सवाल का जवाब गूगल पर या यूट्यूब पर या किसी दूसरे सर्च इंजन पर सर्च करेंगे। यहाँ पर जो आपका सवाल है, उसे ही टेक्निकल भाषा में कीवर्ड्स कहा जाता है।
अब उम्मीद है आपको कीवर्ड्स क्या होता है ? का जवाब तो मिल ही गया होगा। चलिए अब मैं आपको कीवर्ड्स के अलग अलग प्रकार के बारे में बताता हूँ।
कीवर्ड्स के प्रकार :
कीवर्ड्स को मुख्या रूप से दो भागो में बांटा गया है।
- Short Tail Keyword
- Long Tail Keyword
1. Short Tail Keyword :- इस तरह के कीवर्ड्स में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा 3 शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इस तरह के कीवर्ड्स में बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है और साथ ही साथ इन कीवर्ड्स पर कम्पटीशन भी बहुत ज्यादा होता है।
2. Long Tail Keywords :- Short Tail keywords के मुकाबले इसमें ट्रैफिक तो कम होता है पर इन कीवर्ड्स पर कम्पटीशन कम होता हैं। इस तरह के कीवर्ड्स में आप 3 से ज्यादा वर्ड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चूँकि Long Tail कीवर्ड्स में कम्पटीशन कम होता हैं , ऐसे में नए ब्लोग्गेर्स या youtubers ज्यादातर इसी तरह के कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं।
अच्छा कीवर्ड्स कैसे चुने :-
अगर आप ब्लॉग्गिंग या किसी भी तरह के कंटेंट क्रिएशन करते हैं, और आप इस क्षेत्र में नए हैं तो आपको हमेशा वैसा कीवर्ड्स को ढूँढना चाहिए जिसका कम से कम्पटीशन हो। मतलब शुरुआत में आपको लॉन्ग टेल कीवर्ड्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।
कुछ ऐसे टूल्स भी हैं जो आपके कीवर्ड्स के बारे में जानकारी देता कई की कौन सा कीवर्ड पर ट्रैफिक आएगा, किस कम्पटीशन कम हैं। लेकिन इन सभी टूल्स को यूज करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं।
लेकिन एक नए ब्लॉगर के लिए इतना पैसा देना मुमकिन नहीं हो पता है, इसलिए मैं आपको इसी तरह के फ्री सर्विस टूल के बारे में बताने वाला हूँ। आप गूगल कीवर्ड प्लानर नाम के टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बिलकुल फ्री सर्विस है, और एक नए ब्लॉगर के लिए काफी मददगार है। मैं खुद इस कीवर्ड प्लानर करता हू इसलिए आपको भी सलाह दे रहा हूँ।
अगर आपको गूगल इस्तेमाल करने के बारे में जानना है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
0 टिप्पणियाँ