Subscribe Us

Oppo F19 Pro, Oppo F19 Pro Plus भारत में लांच हो गया : खरीदने से पहले जाने ये बाते।

Oppo ने भारत में अपना F19 सीरीज के मोबाइल फ़ोन लांच कर दिया है। फिलहाल आप इसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न से preorder कर सकते हैं। आपको यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर 17 मार्च से available हो जायेगा।  जिसके बाद आप इसे ऑनलाइन आर्डर करके खरीद सकते हैं।

Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro Plus ये दोनों स्मार्टफोन्स Oppo F17 और Oppo F17 Pro का sccessor है, इसलिये इसके काफी फीचर्स इसके जैसे ही है।  Oppo F19 Pro मे आपको medeatek helioP95 प्रोसेसोर का चिपसेट मिलेगा और Oppo F19 Pro Plus Mediatek DImensity 800U प्रोसेसर चिपसेट मिलेगा जो की 5G network suported है। जो की आपको दो कलर ऑप्शन Crystal silver और Fluid Black में मिल जायेगा।

Oppo F19 Pro, Oppo F19 Pro Plus  भारत में लांच हो गया : खरीदने से पहले जाने ये बाते।


Highlights :

  • ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर 17 मार्च से आर्डर की जा सकेगी। 
  • इसमें आपको F17 सीरीज की तरह super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। 
  • 4310 mAh बैटरी और 30 वाट VOOC flash 4.0 यानी आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी इस फ़ोन में मिल जायेगा। 
  • इसमें ColorOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा जो पहले से काफी फ़ास्ट हैं। 

Oppo F19 Pro, Oppo F19 Pro Plus लांच :

Oppo के द्वारा Oppo F19 Pro, Oppo F19 Pro Plus को ऑफिशियली लॉच कर दिया गया है। हमें अब इसके फीचर्स की official जानकारी मिल गई है।  तो चलिए हम आपको बताते हैं इन दोनों फ़ोन की कुछ खाश फीचर के बारे में। 

Oppo F19 Pro Specification :

  • इसमें आपको 8 GB  RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।
  • 6.43 इंच का Full HD+ display
  • बैक पैनल में रेक्टेंगल शेप में चार कैमेरा 48MP+8MP+2MP+2MP के साथ और फ्रंट कैमेरा 16 MP का पंच होल डिस्प्ले डिज़ाइन में मिलेगा। 
  • इस फ़ोन में आपको Mediatek Helio P95 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। 
  • 30 वाट के VOOC फ़ास्ट चार्जिंग और 4000+ mAh की बैटरी मिलेगा। 
  • इसमें आपको Android 11 का सपोर्ट मिल जाता है जो इसकी सबसे ख़ास बात हैं।
  • Oppo F19 Pro के कीमत की बात करे तो 8GB + 128GB वाला 21490 रूपये में ऑनलाइन मिलेगा। 

Oppo F19 Pro+ Unboxing :


Oppo F19 Pro+ Specification :

  • इसमें आपको 8 GB  RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।
  • 6.43 इंच का Full HD+ display
  • बैक पैनल में रेक्टेंगल शेप में चार कैमेरा 48MP+8MP+2MP+2MP के साथ और फ्रंट कैमेरा 16 MP का पंच होल डिस्प्ले डिज़ाइन में मिलेगा।
  • इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 800U का प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
  • 50 वाट के VOOC फ़ास्ट चार्जिंग और 4000+ mAh की बैटरी मिलेगा।
  • इसमें आपको 5G नेटवर्क का सपोर्ट भी मिल जाएगा। 
  • Oppo F19 Pro+ के कीमत की बात करे तो 8GB + 128GB वाला 25990 रूपये में ऑनलाइन मिल सकता है।(अभी यह ऑनलाइन शॉपिंग पर नहीं दिया गया हैं। )
अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदना चाहते है, इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो निचे लिंक पर क्लिक करके आप इसके बारे में जान सकते हैं। 


(* In this post i use affiliate link for best buy link. So, I frankly say that if you wanna buy this smartphone you can buy it from given link which gives me a small affiliate amount. This will not charge you any extra money for purchase. but this will help me to grow. Thanks Buddies)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ