Subscribe Us

OnePlus जल्द ही Oneplus 9 series भारत में करेगा लांच : जाने launch date और बाकी फीचर्स।

अगर आप भी Oneplus के नए फ़ोन आने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो फ़िक्र नहीं करे अब आपके इंतज़ार का समय ख़तम होने वाला है। Oneplus के तरफ नए Oneplus 9 सीरीज को लांच करने की date officially announce कर दी गयी है।  हालाँकि पहले की तरह इस बार भी लांच इवेंट को ऑनलाइन Oneplus के official website और यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। जहां इसकी सारे फीचर्स और प्राइस की जानकारी आपको मिल जाएगी। कंपनी हमेशा की तरह इस बार भी तीन अलग अलग 9 सीरीज के मॉडल ला सकती है, जिसमें Oneplus9, Oneplus 9Pro, Oneplus 9E या Oneplus 9R हो सकते हैं। 

इस फ़ोन को 23 मार्च को officially लांच कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप इस फ़ोन को अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि से आर्डर करके खरीद सकते हैं। हालाँकि कंपनी के तरफ से फ़ोन के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन फ़ोन के फीचर्स की कुछ रूमर्स और लीक सामने निकलकर आयी हैं।

OnePlus  जल्द ही Oneplus 9 series  भारत में करेगा लांच : जाने launch date और बाकी फीचर्स।
Credit : Tom's Guide 


Highlights :-

  • 6.55 इंच Full HD+ डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ (Rumors)
  • Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम 
  • Snapdragon 888 5G प्रोसेसर 
  • 4500 mAh massive बैटरी 
  • 65 वाट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 
  • 5G नेटवर्क का support भी। 

लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में आपको 16MP का front camera और बैक पैनल पर चार कैमरा का सेटअप मिलेगा।  जिसमे 48MP का Sony IMX789 Hasselblade का मेन सेंसर होगा।  इसके साथ 50 MP का फिक्स्ड फोकस कैमरा, 8MP का टेलीफोटो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर होंगे। 

डिस्प्ले के बारे में rumors हैं की, इसमें आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें आपको Snapdragon 888 5G SoC के साथ 8GB RAM और 128GB से 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा। 

इस फ़ोन की बैटरी भी 4500 mAh की हो सकती हैं जिसके साथ 65 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता हैं। इसमें आपको इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर मिलेगा। 

Oneplus Launch Details :-

कंपनी ने officially Oneplus 9 सीरीज को launch करने की डेट  23 मार्च को करने की बात कही है। जिसे 23 मार्च की सुबह 10 AM EDT( भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शाम ) को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये लांच की जाएगी। लॉन्चिंग इवेंट की streaming आपको oneplus के वेबसाइट पर देखने को मिलेगी।  जहां आपको इस फ़ोन के जुडी सारे जानकारी बताये जायेंगे।

आप इस फ़ोन के बारे में क्या राय रखते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताये।  क्या आप भी इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे है या नहीं यह भी बताये। और अंत में पूरा ब्लॉग पढने के लिए आपका धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ