अगर भी यह जानना चाहते हैं की कैसे हम यूट्यूब सब्सक्राइबर को छिपा सकते हैं तो आप इस ब्लॉग को पढ़ कर जान सकते हैं क्युकी इसमें मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है की कैसे हम अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर काउंट हाईड कर सकते हैं।
सब्सक्राइबर काउंट कैसे छिपाये :-
Step 1 :- सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में यूट्यूब.कॉम को ओपन करना है।
Step 2 :- अब आप उसी जीमेल अकाउंट से login करे जिस जीमेल से आपका चैंनल बना हुआ हैं। अगर आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन पर कर रहे हैं तो आपको सेटिंग में जाकर पहले डेस्कटॉप मोड on कर देना हैं।
Step 3 :- उसके बाद आपको लेफ्ट कार्नर पर थ्री लाइन टैब ऑप्शन पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें।
Step 4 :- अब आपको 'Channel status and features' पर क्लिक करें।
Step 6 :- उसके बाद निचे निचे स्क्रॉल करके सब्सक्राइबर काउंट वाले ऑप्शन टिक को दे जैसा की पिकचर में दिखाया गया है।
अब आपका सब्सक्राइबर काउंट हाईड हो जायेगा अगर आपको फिर से सब्सक्राइबर को शो करना है तो ये steps आपको follow करने होंगे।
उम्मीद है की आपको आपके काम की जानकारी मिल गयी होगी। पोस्ट अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
हमारे ब्लॉग को विजिट करने के लिए धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ