अगर आप भी ऑनलाइन यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर या ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, और अभी आप इसमें नए हैं तो आपको अभी बहुत कुछ जानने की जरूरत हैं। जो लोग काफी समय से काम करते आ रहें हैं। उनको ये चीज़े पहले से ही पता होंगी। लेकिन फिर मैं ये पोस्ट उनके लिए लिख रहा हूँ, जो नए हैं और इसमें आगे अपना कॅरिअर बनाने की सोच रहे हैं।
अगर आप यूट्यूब पर वीडियोस बनाते हैं या फिर कोई ब्लॉगपोस्ट लिखते हैं, आप कितना भी अच्छा कंटेंट न बना लें। यह तब तक ज्यादे लोगों तक नहीं पहुँचता जब तक आप इसमें अच्छे कीवर्ड के अनुसार टैग्स नहीं लगाते हैं। अब जिनको नहीं पता होगी की टैग्स क्या हैं, और यह क्यों जरूरी होता हैं ? तब तक आपको इसका महत्व नहीं पता चलेगा। तो मैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताऊंगा की टैग्स क्यों जरूरी होता है। और इसे हम अपने यूट्यूब या ब्लॉग में कैसे लगा सकते हैं।
टैग्स क्या होता हैं ?
टैग एक ऐसा टूल है, जिसमे कुछ सिलेक्टेड कीवर्ड को लिखा जाता है। जो पुरे ब्लॉग, किसी वीडियो या कोई भी इमेज में उपलब्ध डाटा की जानकारी को स्टोर करके रखता हैं। जिसके मदद से सर्च इंजिन को यह जानने में आसानी होती हैं की कोई ब्लॉग, वीडियो, या फोटो किस विषय आधारित है।
उदाहरण - #Tag_kya _hota _hain.
यूट्यूब या ब्लॉगपोस्ट में टैग लगाना क्यों जरूरी होता हैं ?
अब आपको यह तो पता चल ही गया होगा की टैग्स क्या होते हैं, अब मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिससे आपको इसकी अहमियत का पता चलेगा। और अगर आप अपने ब्लॉग या वीडियोस में टैग नहीं लगाते हैं तो आप आगे से हमेशा टैग्स जरूर लगाएंगे।
इससे पहले आपको यह जानना जरूरी हैं की सर्च इंजन काम कैसे करते हैं ? कैसे किसी के वीडियोस या पोस्ट हमेशा सर्च रिजल्ट में आते हैं? हालाँकि मैं यह नहीं कहता की सिर्फ टैग लगाने से ही आपके ब्लॉग या वीडियोस रैंक करने लगेंगे, इसके पीछे कई कारण होते हैं। जिसमे से टैग्स लगाना भी बहुत बड़ा कारण हैं और काफी हद तक यह आपके कंटेंट को रैंक कराने में मदद करते हैं।
जब भी आप किसी भी सर्च इंजन पर कुछ भी लिखकर( जिसे keyword कहते हैं ) सर्च करते हैं। तो आपको रिलेटेड बहुत सारे रिजल्ट्स दिखते हैं जो अलग अलग वेबसाइट से कलेक्ट करके आपको दिखाया जाता है। तो आखिर सर्च इंजन को पता कैसे चलता हैं की किस वेबसाइट पर आपके लिए रिजल्ट्स मिल जायेंगे। तो इसका जवाब होगा टैग्स और टाइटल से। फिलहाल हम सिर्फ टैग्स की ही बात करेंगे।
जानकारी के लिए अन्य पोस्ट को भी पढ़े :
तो जैसे ही आपने कुछ सर्च किया, वैसे ही उस सर्च इंजन का bot ( क्रॉलर ) लाखो करोडो वेबसाइट को स्कैन करता है और जिस जिस वेबसाइट पर आपके क्वेरी से रिलेटेड कीवर्ड मिलते हैं उस वेबसाइट को सेलेक्ट करता हैं। उसके बाद उन सभी सिलेक्टेड वेबसाइट को आपस में compare करता हैं। जिसमे उस कीवर्ड पर focused सबसे ज्यादा कंटेंट लिखे होते हैं उन्हें सर्च रैंकिंग में पहले, दूसरे , तीसरे.... क्रम से दिखाता हैं।
यही रूल यूट्यूब वीडियोस पर भी लागु होता है, और यूट्यूब पर तो बिना टैग्स के एक नए यूटूबर के लिए व्यूज लाना बहुत ही कठिन काम हैं। मतलब अगर आप यूट्यूब पर हैं तो आपको टैग्स लगाने ही होंगे। क्युकी किसी वीडियो में क्या बताया गया है, यह जाने के लिए सर्च इंजन को पूरा वीडियो स्कैन करना होगा जो की ज्यादा समय वाला प्रोसेस हैं। इसलिए यूट्यूब वीडियोस किस विषय पर है यह सर्च इंजन क्रॉलर को उसके टैग से ही पता चलता हैं।
इतना पढ़ने के बाद आपको यह तो पता चल ही गया होगा की यूट्यूब या ब्लॉगपोस्ट में टैग की क्या भूमिका होता हैं ? और हमारे लिए टैग क्यों जरूरी है।
तो दोस्तों आज आपने जाना की हमें यूट्यूब वीडियो या ब्लॉगपोस्ट पर टैग क्यों लगाने चाहिए ? अगर आपको अभी भी कोई बात समझ नहीं आयी हो या आपके मन इससे जुडी हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।
|| धन्यवाद ||
0 टिप्पणियाँ