Oppo के तरफ से आज यानी 2 सितम्बर को F17 Series को लांच करने की बात सामने आयी है। खबरों की माने तो, Oppo F17 Pro में आपको फ़ोन के बैक साइड 4 कैमरा (quad camera) सेटअप के साथ dual सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है। इस फ़ोन के साथ 30 watt का fast charging support मिलेगा।
Credit : Oppo.com |
Highlights :
- Oppo F17 series की लांच इवेंट आज शाम 7 बजे से होगी।
- Oppo F17 में आपको सिंगल फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
- भारत में Oppo F17 Pro की कीमत 25,000 रूपये तक हो सकती है।
Oppo आज भारत में F17 Series के फोन F17 & F17 Pro को लांच करेगा। कंपनी आज के इस लांच इवेंट को online social media और Youtube प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित करेगी। यह लांच इवेंट शाम के 7 बजे शुरू की जाएगी। हालाँकि अब तक F17 Series के फ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है। लीक्स में कुछ जानकारी सामने निकल कर आयी है, जैसे इस फ़ोन में कुल 6 कैमरा, 30 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6.43 इंच का सुपर AMOLED display मिल सकती है।
Oppo F17 Series India launch
Oppo के अनुसार F17 series लांच किया जायेगा, परन्तु यह स्पस्ट नहीं है की आज Oppo F17 लांच जाएगा या Oppo F17 Pro. यह तो आपको लांच इवेंट में ही पता चलेगा। अगर बात करें Oppo F17 pro के कीमत की तो यह भी अभी तक स्पस्ट नहीं है लेकिन rumor है की इस फ़ोन की कीमत 25000 रूपये तक हो सकती है। मेरा अनुमान है की F17 की कीमत F17 Pro से कम रहने वाली है।
हालाँकि जो भी जानकारी अब तक हमारे पास है, सब लांच इवेंट में स्पस्ट हो जायेगा। और साथ ही आपको फ़ोन के बारे में कई सारी नयी जानकारिया मिलेंगी। अगर आप भी इस फ़ोन को लेकर उत्सुक है तो आप शाम के 7 बजे कम्पनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Facebook, Instagram, Twitter, Youtube आदि पर LiveStream देख सकते हैं।
Oppo F17 Pro Specifications (expected)
- इसमें कुल 6 कैमरा है, जिसमे 4 back और 2 front camera.
- Camera Sensors - 48 MP Primary, 8 MP Secondary, 2 MP Tertiary sensor+1
- 6.43 इंच का superAMOLED FHD डिस्प्ले मिलेगा
- 30 watt (fast charge) VOOC Flash Charge 4.0
- 3.5 mm headphone jack
- USB Type-C Charging port
- Processor- Octa Core MediaTek Helio P95 SoC
- 4000 mAh battery
Oppo F17 Specifications (expected)
- 6.43 इंच का superAMOLED FHD डिस्प्ले वाटरड्रोप नौच के साथ
- Four Rear कैमरा, 16 MP Primary और 8 MP Secondary सेंसर के साथ
- Single selfie कैमरा 16 MP सेंसर के साथ
- Processor - OctaCore Qualcomm Snapdragon 662 SoC, 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ
- 30 watt (fast charge) VOOC Flash Charge 4.0
- 4000 mAh battery
BUY NOW* |
आपको यह फ़ोन अलग अलग कलर ऑप्शन में मिल जायेगा। जिसमे Oppo F17 series में आपको black, blue, orange, navy blue जैसे कलर के फ़ोन आप खरीद पाएंगे।
(* In this post i use affiliate link for best buy link. So, I frankly say that if you wanna buy this smartphone you can buy it from given link which gives me a small affiliate amount. This will not charge you any extra money for purchase. but this will help me to grow. Thanks Buddies)
2 टिप्पणियाँ
I will buy this phone later. The camera of this phone is really cool...
जवाब देंहटाएंGreat
जवाब देंहटाएं