अगर आपने affiliate marketing से रिलेटेड कोई सवाल सर्च करके हमारे इस ब्लॉग तक पहुंचे हैं. तो मेरे ख्याल से जरूर आप भी कुछ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जा सकता है के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं। मैं आपको इस ब्लॉग के जरिये affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल और इसके तरीके के बारे में बताऊंगा। इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद आप जान पाएंगे -
- Affiliate Marketing क्या होता है ?
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
- कैसे Affiliate Marketing आज के जमाने में passive income का स्रोत बन गया है ?
- और कुछ affiliate marketing से जुड़े शब्दों की परिभाषा?
दोस्तों, कौन पैसे कमाना नहीं चाहता है? ऐसे में अगर मै आपसे बोलूं की आप तब भी अच्छी रकम कमा सकते हैं, जब आप कोई भी काम नहीं कर रहे हों। और यह तभी संभव है जब आप कोई passive income बना रहें हों।
Passive Income, वैसे काम से कमाए हुए आय को कहते हैं, जिसमे आपकी उपस्थिति न हो। चलिए आपको मै एक उदाहरण देता हूँ- मान लीजिये आप एक affiliate marketer है, और आप एक महीने की छुट्टी पर गये हुए है। पुरे महीने आपने कुछ भी नहीं किया, पर महीने के आखिरी में आपने 10000$ कुछ कमाये। दोस्तों ये होती है Passive Income.
Affiliate Marketing क्या होता है?
परिभाषा:-
"Affiliate Marketing एक ऐसा मार्केटिंग मॉडल है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने हिसाब से, किसी कंपनी या किसी व्यक्ति विशेष के प्रोडक्ट को जनता में प्रोमोट करता है। और उस प्रमोशन से होने वाले sell के बदले उसे कम्पनी के प्रॉफिट में से लाभांश मिलता है।"
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
मै आपको honestly बताता हूँ, अगर आप एफिलिएट करके पसे कमाना चाहते है तो आपको दो चीजे करना बहुत जरूरी है। आपका डिजिटल मीडिया पर अपना fan-base और आपका honest review. और इनके लिए आप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे- YouTube, Facebook, Instagram आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसपर आप किसी प्रोडक्ट का honest review और उन प्रोडक्ट्स के affiliate links जनता में share कर सकते हैं।
इनको छोड़कर आज के समय में affiliate के लिए blogging सबसे ज्यादा trend कर रहा हैं। Blogging की सबसे मजेदार बात यह है की इसपर आपको फैन-बेस नहीं चाहिए। आप Blogging क्या है? Blogging करना कैसे शुरू करें? पढ़कर ब्लॉग्गिंग के बारे में जान सकते हैं। बस आपको अच्छे से अच्छा और informative Post लिखना आना चाहिए। क्युकी आज भी लोग कुछ खरीदने से पहले उसकी जानकारी लेने के लिए आर्टिकल्स पढ़ते हैं।
और एक एफिलिएट मार्केटर होने के नाते आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में सही सही लिखना चहिये और उसके साथ उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक भी देना चाहिए, ताकि खरीददार को उस प्रोडक्ट को खरीदने में कोई परेशानी न हो साथ ही आपका भी कुछ कमीशन बन जाये।
अगर आप affiliate marketing को अपना आमदनी का स्रोत बनाना चाहते हैं, तो आपको इसके चार स्टेप्स को अनिवार्य रूप से समझना होगा। इसे जाने बिना आप एक successful affiliate marketer नहीं बन सकते हैं।
आपको हमेशा यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि आप को अपनी product sell नहीं कर रहें हैं। आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की समीक्षा कर रहे है, जो buyer को खरीदने में आपका valuable review उसकी मदद करेगा।
निचे मैंने affiliate marketing करने के 4 महत्वपूर्ण steps के बारे में बताई है। जिसको एक affiliate marketer को सही से follow करना चाहिए। तो चलिए Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? के चार स्टेप्स को discuss करते हैं -
Affiliate Marketing करने के 4 simple steps :-
Step 1: Promotion के लिए Affiliate Product का चुनाव करना।
Affiliate Marketer को promotion के लिए वैसे ही product का चुनाव करना चाहिए जिसके बारे में उसे संपूर्ण ज्ञान हो। ऐसे प्रोडक्ट को प्रमोट कभी न करे जो सही न हो या जिसके बारे के आपको जानकारी ना हो। इसके लिए आप ऐसे चीज़ो की लिस्ट बना सकते हैं, जिसको आपने खुद test और experience किया है और उस product पर आपको पूरा विश्वास है।
ऐसे प्रोडक्ट के बारे में आप सही और ज्यादा informative पोस्ट्स लिख पाएंगे। जिससे यूजर को पूरा और सही सही information मिलेगा।
अगर आपके पास किसी product को use करने का experience या उसके बारे में knowledge नहीं है, तो आप trusted websites पर जाकर उस product के बारे में जान सकते हैं। और लोगो के user review और ratings से भी आप प्रोडक्ट के बारे में जान सकते हैं।
Affiliate Marketing के लिये हमेशा popular और trusted affiliate website/network का इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे-
Step 2: Affiliate Program के लिए merchant के site पर account बनाये।
Online Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको affiliate network या merchant के वेबसाइट पर आपको अपने लिए account बनाना होगा। इसके लिए आपको उनके official affiliate site पर apply करना होगा। जिसके लिए आपको अपने बारे में कुछ important information (जैसे personal information, address, bank details, PAN details आदि) देना होता है। verify होने के बाद आपका affiliate अकाउंट बन जता है।
जिसके बाद आपको Unique Affiliate Id, merchant के द्वारा मिलता है, जिससे आप आपने affiliate account की information (जैसे selling,Commission आदि) प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद आप affiliate account open करके अपने पसंद के product का affiliate link generate कर सकते हैं। आप चाहे तो product को अपने वेबसाइट में दिखाने के लिए affiliate code (HTML Code) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 3: अपने Blog Niche और Affiliate Offers वाले product का promotion करें।
Blog Niche:
अगर कही आपने blog या वीडियो में देखा है की लोग कितने आसानी से affiliate marketing करके महीने का लाखों रुपया कमाते हैं। और यही सोचकर आप भी एक ब्लॉग स्टार्ट करते हैं उसमे कुछ random affiliate links डालकर बैठ जाते हैं, और सोचते हैं कि अब आप भी लाखों रूपये कमा लेंगे तो आप बिल्कुल गलत हैं।
चलिए इसको मै एक उदाहरण से समझाता हूँ, मान लीजिये गौरव और सौरव दो दोस्त हैं। दोनों affiliate करते हैं, इनका अपना अपना एक ब्लॉग वेबसाइट है। गौरव सिर्फ mobile phones के बारे में लिखता है और mobile का ही affiliate करता है, जबकि सौरव के site पर mix content है और वह किसी भी product का affiliate लिंक share कर देता है।
अब आप बताइये अगर आप mobiles का recommendation चाहेंगे तो किसके ब्लॉग पर ज्यादा trust करेंगे। शायद आपका जवाब हो, गौरव का। क्युकी वो सिर्फ मोबाइल्स की ही बातें करता है इसलिए उसे इस niche में ज्यादा knowledge होगा। अतः आपको किसी भी एक niche पर focus करके ब्लॉग लिखने चाहिए और उसी से related products का affiliate करना चाहिए।
Affiliate Offered Product:
कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जिन्हे merchant special offer की तरह देते हैं। जिससे वो अपने reader के लिए अपने प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस Bonus या Special Offer के तहत merchant अपने customer को additional offer या heavy discount देते हैं। जिसका लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस तरह के products को खरीदते हैं।
Step 4: अपने readers के साथ affiliate link के बारे में पारदर्शिता रखें।
अगर आपने कोई पोस्ट लिखा है, और उसमे कुछ प्रोडक्ट्स के affiliate links है, तो आप इस बात को अपने reader से बिल्कुल न छुपाएं। ऐसा करने से आप उनका विश्वास खो देतें हैं। इसलिए हमें स्पस्ट कर देना चाहिए की post पुरे research के साथ लिखी गयी है, और हमने इसमें कुछ affiliate links provide किये हैं। जिस लिंक की हेल्प से आप same product खरीद सकेंगे, और यदि आप इस affiliate link से productखरीदेंगे तो हमें commission मिलेगा।
अगर आप ये सारी बातें अपने reader के साथ साझा करेंगे तो कोई आपको गलत नहीं समझेगा।और आपकी ईमानदारी दिखाने से आपके product के sell होने की संभावना 50% तक बढ़ जाती है। यह भी हो वे आपके द्वारा referred product न ख़रीदे पर उनकी नज़र में आप ईमानदार रहोगे और वे आपके कंटेंट को ज्यादा value देंगे।
तो ये कुछ चार steps हैं, जिनसे आप अपने loyal readers और customer दोनो बना सकते है। जो एक affiliate marketer के लिए बहुत जरुरी है। इन्ही steps को फॉलो करते हुए आप एक successful affiliate marketer बन सकते हैं।
कुछ अन्य earn money related posts के link :
कुछ अन्य earn money related posts के link :
Affiliate Marketing कैसे काम करती है?
विकिपीडिया के रिसर्च के मुताबिक Affiliate Marketing के काम को 4 लेवल में बांटा गया है- मर्चेंट, नेटवर्क, पब्लिशर, कस्टमर।
हालाँकि यहां पर तीन तरह के लोगों का अहम् रोल है वो हैं- मर्चेंट, पब्लिशर, कस्टमर।
नेटवर्क एक मध्यम है जो की मर्चेंट और पब्लिशर को आपस में कुछ terms & condition के साथ जोड़ने का काम करता है। Affiliate program, इस तरह के मार्केटिंग में नेटवर्क का काम करती है।
चलिए मै इन parties के बारे में एक एक करके समझाता हूँ-
Merchant(मर्चेंट):- वे लोग जो कोई नया प्रोडक्ट बनाते है, मर्चेंट होते है। ये कोई ब्रांड भी हो सकती है,या कोई बड़ी कंपनी हो सकती है। जो बड़े स्तर पर प्रोडक्ट बनाते और बेचते है। इन्हे हम क्रिएटर या seller भी कह सकते हैं। उदा.- Asus, Lenovo, Apple etc.
Publisher/Affiliate Marketer:- वे लोग जो प्रोडक्ट के बारे में लिखते हैं या videos बनाकर उसका review करते हैं। जिसको देखकर या पढ़कर लोग उस चीज़ को खरीदने के लिए प्रेरित होते हैं।
Customer/Consumer:- Affiliate में सबसे important role उपभोक्ता(customer) का होता है। ये ही affiliate program को successful बनाते हैं। क्युकी अगर कोई कस्टमर ख़रीदे ही ना तो कोई कमीशन नहीं मिलेगा। जिसके कारण लोग affiliate करना कभी नहीं चाहेंगे। affiliate product पसंद आने पर कस्टमर लिंक को through eCommerce sites से खरीददारी कर पाते हैं।
चलिए वर्किंग प्रोसेस को stepwise समझते हैं-
Step 1: कोई ब्रांड या कंपनी(Merchant) अपने idea के अनुसार कोई प्रोडक्ट तैयार करता है।जिसके बाद उस प्रोडक्ट को लांच कर दिया जाता है।
Step 2: उस प्रोडक्ट्स को बड़े बड़े eCommerce पे लाया जाता है, जिसमे कुछ eCommerce websites अपना affiliate program(eBay, Amazon etc) चलाते हैं। जोकि एक network की तरह काम करते हैं।
Step 3: कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ब्लॉगर, यूटूबर इन प्रोडक्ट्स की जानकारी अपने fans के बिच share करते है। ताकि वे उस प्रोडक्ट को ख़रीदे। इसके साथ कुछ affiliate links भी share करते हैं। जिसके through कस्टमर product आर्डर कर पाते हैं।
Step 4: किसी एफिलिएट लिंक से किसी कस्टमर द्वारा सफलतापूर्वक प्रोडक्ट खरीद लेने के बाद उस लिंक के एफिलिएट मार्केटर को प्रोडक्ट का लाभांश(commission) मिल जाता है।
इसी तरीके से affiliate marketing काम करता है। जिससे सभी को फायदा हो जाता है। अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है, और आपको affiliate account बनाना नहीं आता है तो हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
आगे आने वाले पोस्ट में आपको amazon और flipkart पर affiliate अकाउंट कैसे बना सकते हैं? के बारे में बताऊंगा।
Affiliate Marketing से जुडी कुछ महत्वपूर्ण शब्द :-
1. Affiliate :- इसका अर्थ किसी व्यक्ति या संगठन को किसी समूह से जोड़ना ।
2. Affiliate Marketplace :- वह माध्यम जिसके मदद से किसी product को किसी समूह (जनता के बिच) में awareness के साथ बेचा जा सके। (जैसे - Flipkart, Amazone etc.)
3. Affiliate Id :- Online Affiliate marketing के लिए एक account open करना होता है, जिसके बाद आपको एक unique Code मिलता है, यही आपका Affiliate Id होता है।
4. Affiliate Link :- किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोशन के लिए URL( Link ) generate करते है, इसे affiliate link कहा जाता है।
5. Commission :- अगर आप कोई प्रोडक्ट Affiliate Marketing से सेल करवाते है, तो आपको उसके बदले कुछ percent कमीशन मिलता है।
6. Link Clocking :- किसी long tail लिंक को URL Shortner की हेल्प से छोटा करना, Link Clocking कहलाता है।
7. Payment Mode :- Affiliate Marketing से कमाए हुए पैसे को जिस माध्यम से आप अपने पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं।
8. Payment Threshold :- धनराशि की वह सीमा जिसके बाद आप अपने एफिलिएट से कमाए पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए eligible(योग्य ) हो जाते हैं।
आपने सीखा :-
इस ब्लॉग में हमने आपको Affiliate Marketing क्या है?, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?, और यह कैसे काम करता है? के बारे में बताया है।
आशा करता हूँ की आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा, और इसमें दी गयी जानकारी स्पष्ट रूप से समझ में आ गयी होगी।
अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। मै आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा।
अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। मै आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा।
आवश्यक सूचना :
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए bell की आइकॉन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन allow कर सकते हैं ताकि आगे से जो भी जो भी जानकारी अपलोड हो तो आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ जाये।
इस ब्लॉग को यहां तक पढ़ने के लिए दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।

