Subscribe Us

घर बैठे पैसे कमाने के 10 टिप्स । work from home 10 tips.

आज के समय में लोग बहुत ही कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं । इसके लिए लोग बहुत मेहनत भी करते हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन अलग अलग तरीके से काम भी करते हैं । लेकिन घर बैठे पैसे कैसे कमाया जा सकता है के बारे में सभी लोगो को नहीं पता होता है। और ऐसे लोग यह सोच भी नहीं सकते हैं की क्या घर बैठे पैसे कमा सकते है ?
 work from home 10 tips

अभी कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्रीजी ने पुरे देश में lockdown किया हुआ है। जिसमे लोगो को वायरस के चपेट में आने से बचने के लिए घर में ही रहने का आदेश जारी किया गया है। घर में ही रहना है तो सबके पास पूरा समय ही समय रहता है, जिसको लोग TV देखने में, मोबाइल चलाने, games खेलने में बिताते है। इसी समय का उपयोग करके आप घर बैठे कुछ काम करके पैसे कमा सकते हैं।
#workfromhome #stayhomestaysafe #gocoronago #coronavirus 
अगर आपकी कमाई का जरिया कोई ऑफलाइन काम है लेकिन आपको ऑनलाइन की थोड़ी बहुत भी समझ है तो आप पार्ट टाइम में भी कुछ काम कर कुछ पैसे बना सकते हैं । इस ब्लॉग के माध्यम से मै आपको कुछ घर बैठे पैसे कमाने के टिप्स ( Work from Home Tips) के बारे में आगे बताऊंगा ।

घर बैठे पैसे कमाने के टिप्स (work from home tips) :-

1. Data Entry Jobs :


अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है और आपको कंप्यूटर की नॉलेज है तो डाटा एंट्री का काम आप घर बैठे करके कुछ पैसे कमा सकते है। काफी सारे ऐसे कम्पनिया है जो डाटा एंट्री का काम लोगो को ऑनलाइन देते है जो घर से ही अपना काम करना चाहते हैं। इसमें ये कम्पनिया आपको ऑनलाइन मेल या मैसेज के द्वारा डाटा देती है जिसको आपको MS WORD या EXCEL पर टाइप करके वापस भेजना होता है। 
उदाहरण के तौर पर Upwork.com, 2Captcha.com आदि जैसी कई कम्पनिया है जहां आपको इस तरह के काम आसानी से मिल जायेंगे

2. Content Writing :

अगर आप लिखने के शौकीन हैं और आप अच्छे शब्दों का चयन करके किसी विषय के बारे में अच्छे से लिख सकते हैं तो आप content writing जॉब के लिए परफेक्ट हैं। इस काम को करके कई सारे लोग अच्छे खाशा पैसे भी कमा पा रहे हैं 
कुछ लोगो की तो पूरी आय इसी काम से आती है और वो महीने का 30 से 40 हज़ार रूपये तक कमा लेते हैं

3. Make own website :

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर काफी अच्छी इनकम कर पा रहे है । हालंकि आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिए कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान और programming language ( HTML, Java etc.) की जानकारी होनी चाहिए 
मगर आपको सिर्फ कंप्यूटर का ज्ञान है और आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं जानते है फिर भी आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस आदि की मदद से अपना एक वेबसाइट बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते है

4. Affiliate Marketing :


Affiliate Marketing पैसे कमाने का सबसे आसान तरिका है। इसमें आपको किसी भी प्रोडक्ट को sell करवाना होता है जिसके बदले आपको कुछ पैसे कमिशन के रूप में मिलते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए, जिसके लिए आप एक इन्फ्लुएंसर की तरह होते हैं। और इसके लिए आपके पास सोशल मीडिया नेटवर्क् होना चाहिए।
जहां आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बताकर वहां उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए एफिलिएट लिंक देंगे। जितने अधिक लोग उस लिंक के through प्रोडक्ट खरीदेंगे उतना ज्यादा आप पैसे कमा सकेंगे।
आप flipkart, amazone, ebay आदि जैसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अपना affiliate account आसानी से बना सकते हैं।

5. Freelancing :

अगर आपको किसी एक चीज़ में महारत हासिल है और आप उस काम को 100% sureity के साथ करने में सक्षम हैं । तो आप फ्रीलांसिंग में अपना करिएर बना सकते हैं। इसमें आपको कस्टमर द्वारा आपको काम दिया जाता है और काम के पूरा हो जाने के बाद जब कस्टमर आपके काम से संतुष्ट होता है तब आपको आपके काम के पुरे पैसे मिल जाते हैं।
कई सारे वेबसाइट जैसे Fiverr.com, worknear.com, Freelancer.com, Upwork.com आदि पर  आपको फ्रीलांसिंग के काम आसानी से मिल जाते हैं।

6. Language Translator :

जैसा की आपको नाम  समझ में आ गया होगा की इसमें आपको किसी डॉक्यूमेंट या subtitles को ट्रांसलेट करने के लिए दिया जाता है । अगर आपको अंग्रेजी या इसके अलावा अन्य भाषाओ का ज्ञान है तो आप इस डोक्यूनेन्ट या किसी विडिओ के subtitles को ट्रांसलेट करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस तरह के काम भी आपको फ्रीलांस वेबसाइट पर मिल जायेंगे ।

7. Online Survey :

कई बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगो से राय जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे कराती है। जिसके लिए सर्वे अच्छे से देने पर आपको कम्पनी बेनिफिट के रूप में कुछ पैसे भी देती है। हालंकि इस काम के जरिये आपको बहुत ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं पर हाँ जिनको कुछ भी नहीं आता वो भी इस काम को करके घर बैठे कुछ समय देकर थोड़े पैसे कमा सकते हैं ।

8. Youtube से पैसे कमाए :


यूट्यूब एक विडिओ शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। आपको जिस भी फील्ड में ज्ञान हो या इंट्रेस्ट हो, आप उसपर विडिओ बनाकर शेयर कर सकते हैं। यह पर आप एजुकेशनल, कॉमेडी, रिव्यु, टुटोरिअल आदि की वीडियो डाल सकते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को मदद मिले और अधिक लोग आपके विडिओ को देखे। अगर आपको पब्लिक का प्यार और सपोर्ट मिलता है तो आप इस यूट्यूब से भी अच्छा खाशा पैसे कमा सकते है।

9. Homemade Crafts बेचकर :


अगर आप घर में ही रहते हैं और फ्री टाइम में क्राफ्टिंग करने के शौक रखते हैं, तो जरूर अब तक आपने कई सारे क्राफ्ट्स बनाकर घर में सज़ा कर रखे होंगे। अब आप चाहे तो इस शौक के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपने अब तक क्राफ्ट को बेचकर पैसे नहीं कमाया है तो अब आप ये भी कर सकते हैं। 
कई वेबसाइट जैसे etsy.com, shopify.com, zibbet.com आदि जो की होममेड चीज़ो को ऑनलाइन बेचने के लिए माध्यम का काम करती है। आपसे बदले में ये वेबसाइट आपके सेल्लिंग से कुछ परसेंट (३ से 5 या अधिक तक ) शुल्क के रूप में लेती है।
आपके लिए ये भी घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा स्रोत बन सकता है।

10. Online Teaching/ Tutoring :

अगर आप एक शिक्षक है और अभी तक सिर्फ ऑफलाइन ही पढ़ाकर पैसे कमाते है। तो अब जमाना बदल चूका है, अब के इस नए दौर में बच्चे अपने घर से ही online पढाई करना ज्यादा पसंद करते है, जिससे वे कम समय में ज्यादा पढ़ सके।
इसलिए आप चाहे तो ऑनलाइन लाइव क्लास चला सकते है या फिर टॉपिक वाइज विडिओ बनाकर अपलोड कर सकते हैं। जिससे पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी फायदा होगा और आप भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यूट्यूब पर wifi study, unacademy आदि जैसे जितने भी चैनल हैं वो लाइव क्लास देते हैं और अच्छी इनकम कमा पाते हैं।

ये कुछ घर बैठे पैसे कमाने के 10 टिप्स मैंने आपके बताये हैं।आप फ्री टाइम में जो काम अच्छा लगे वो करके कुछ पैसे कमा सकते हैं। हालाँकि जरूरी भी की आप इस काम को पार्ट टाइम ही करे आप काम को बड़े स्तर पर करके ज्यादा से ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। दोस्तों एक बात साफ साफ बता दूँ की इस ऑनलाइन कमाई की दुनिया में पैसे की कोई लिमिट नहीं होती है। आपको इस ब्लॉग के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है के बारे में कुछ टिप्स बताये हैं। आपसे अनुरोध करता हु की इसे आप अपने तक ही सिमित न रखे बल्कि इसे अपने व्हाट्सप्प, फेसबुक आदि के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर करे।

आशा करता हु की जो भी जानकारी इस ब्लॉग में दी गयी है वो आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी। अगर अभी भी कोई बात ऐसी है जो आपको समझ में नहीं आयी हो या कोई doubt हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। मई आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए bell की आइकॉन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन allow कर सकते हैं ताकि आगे से जो भी जो भी जानकारी अपलोड हो तो आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ जाये।

Tags: #workfromhome, #10tipsworkfromhome, #stayhomestaysafe, #defeatecorona, #earnonlinetips
 work from home 10 tips .  #घर बैठे पैसे कमाने के 10 टिप्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ