Subscribe Us

टू स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) क्या है ?

आज का युग इंटरनेट का है जहां हम किसी भी काम को जो की डिजिटली करना होता है, वो सारे काम करने के लिए कही न कही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं । इंटरनेट की मदद से हमें देश दुनिया की खबर आसानी से मिल जाती है, हम भी अपने बारे में फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे अनेक वेबसाइट पर जानकारिया अपलोड करते हैं। यहां तक की हमारी बैंकिंग की सारे काम भी ऑनलाइन ही किये जाते है । ऐसे में हम अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए पासवर्ड लगाकर रखते है ताकि कोई हमारी डिटेल को हैक न कर सके ।

two step verification

परन्तु कई बार हम बहुत ही आसान पासवर्ड लगाते हैं और कई लोग तो एक ही पासवर्ड सभी अकाउंट में लगाकर रखते हैं | ऐसे में हैकर के लिए आपका अकाउंट का  क्रैक कर हैक करना बहुत ही आसान हो जाता है। ऐसे में हमे अपने किसी भी ऑनलाइन अकाउंट ( चाहे वह कोई सोशल मीडिया अकाउंट या आपका बैंक अकाउंट हो )  को सेफ और सिक्योर रखने के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल या ऑन रखना पड़ता है । ताकि अगर कोई अगर आपका पासवर्ड जान भी गया तो लॉगिन करने के लिए उसे 2-स्टेप वेरिफिकेशन करना पड़ेगा जिसके लिए OTP आपके फ़ोन पर आएगा और आपको पता चल जायेगा की कोई आपकी अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है । और आपका अकाउंट भी हैक होने से बच जायेगा ।

2-स्टेप वेरिफिकेशन या 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन क्या है ?

2-स्टेप वेरिफिकेशन एक प्रकार से सिक्योरिटी सिस्टम की लेयर है। जो आपके ऑनलाइन अकाउंट ( जैसे बैंक अकाउंट, ईमेल, फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि जैसे एकाउंट्स ) को सिक्योरिटी को और ज्यादा सिक्योर कर देता है। इस वेरिफिकेशन मेथड में आपसे आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाया जाता है जिसके बाद आपको 2-स्टेप वेरिफिकेशन या 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन  इनेबल कर देना है। इससे आगे से जब भी आप लॉगिन करेंगे तोआपके रेजिस्टर्ड मोबाइल पे OTP आएगा जिसे डालकर ही आप अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे

2-स्टेप वेरिफिकेशन आपके अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाता है।

मान लेते है की कोई हैकर आपके पासवर्ड को जान गया या हो सकता है आपके किसी मित्र को आपका पासवर्ड मिल गया और वह आपके अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश करता है । और आपने 2-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर रखा है तो जैसे ही लॉगिन करने की कोशिश करेगा आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसके डालने पर ही आपका अकाउंट एक्सेस किया जा सकेगा। चूँकि आपका मोबाइल आपके पास होगा ऐसे में आपका अकाउंट Unauthorised एक्सेस होने से बच जायेगा

2 स्टेप वेरिफिकेशन के फायदे : 

  1. आपका अकाउंट और भी ज्यादा सिक्योर हो जाता है
  2. किसी भी तरह के unauthorised access से आपके अकाउंट को सेफ रखता है।
  3. ऑनलाइन बिल पेमेंट या ट्रांसक्शन को सेफ और सिक्योर बनाता है।
हमने इसके फायदे तो जान लिए पर जहाँ किसी चीज में फायदा हो तो कुछ न कुछ नुक्सान भी जरूर होता है। तो इस 2 स्टेप वेरिफिकेशन का भी एक छोटा सा नुकसान है जो इसके फायदों के तले दब जाता है

अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए लिंक click करें :

2 स्टेप वेरिफिकेशन के नुकसान : 

क्युकी इसमें जब आप लॉगिन करंगे तो आपके फ़ोन में आने वाला OTP को डालने के बाद ही आप अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे। ऐसे में अगर किसी कारणवश आपका मोबाइल आपके पास नहीं है तो आप अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। 

मेरा सुझाव : 

अगर आप भी अपने किसी भी तरह के अकाउंट चाहे वह फेसबुक, ट्विटर जैसा सोशल मीडिया अकाउंट हो या आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स हो आपको इसे सेफ रखने और हैक होने से बचने के लिए हमेशा 2-स्टेप वेरिफिकेशन या 2-स्टेप ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन इनेबल करके रखना चाहिए

आज के ब्लॉग से आपको  टू स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) क्या होता है ? के बारे में जानकारी मिल गयी होगी | आगे हम आपको और भी इसी तरह के इंटरनेट और कंप्यूटर से जुडी अलग अलग प्रकार की अनेक जानकारिया देने वाले है | 

आशा करता हु की जो भी जानकारी आपको इस ब्लॉग से मिली हो वो आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी, अगर अभी भी अगर आपको कुछ ऐसा है जो समझ नहीं आया हो या doubt हो तो अपना question comment करके बता सकते है | मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा | 


तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने  को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं | 

और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे | 

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ