Subscribe Us

Copyright free images और videos कैसे डाउनलोड करें |

दोस्तों अगर आप भी यदि एक ब्लॉगर या यूटूबर हैं या फिर आप सोशल मीडिया पर वीडियोस या फोटोज डालकर एक डिजिटल मार्केटर की तरह पैसे कामना चाहते हैं | तो आपको पता होगा की अगर हम कोई भी कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेंमाल करते हैं तो आपकी id बैन हो सकती है और आपको काफी नुक्सान हो सकता है| इसलिए अगर आप लम्बे समय के लिए डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको हमेशा कॉपीराइट फ्री कंटेंट ही यूज़ करना चाहिए |


आज के इस ब्लॉग के जरिए मै आपको कुछ examples बताने वाला हूँ जिससे की आप एक कॉपीराइट फ्री इमेज या वीडियो अपने कंटेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | तो चलिए जानते है वैसे वेबसाइट या एप्प के बारे में जिससे आपको ये चीज़े मिलने वाली हैं वो भी बिलकुल फ्री में | 

Copyright Free images क्या होता है ?


वैसे images या videos या किसी भी प्रकार का फाइल जो इंटरनेट पर उब्लब्ध हो और जिसको हम डाउनलोड करके उसे अपने commercial या non commercial purpose के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | जिसपर उस इमेज या video का ओनर आपको किसी भी तरह का कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं देता है | ये कॉपीराइट फ्री इमेजेज कहलाते हैं | 

ऐसे करें Copyright free images और videos को डाउनलोड --

1. Canva.com:-


  canva एक ऐसा वेबसाइट प्लेटफार्म है जहां आप अलग अलग टाइप्स जैसे की ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज, इंस्टाग्राम पोस्ट यूट्यूब थंबनेल बनाना जैसे काफी सारे काम कर सकते हैं | इसमें आपको बहुत सारे अलग अलग तरह के फ्री के इमेज मिल जाती है | इसमें कुछ ऐसे भी इमेज हैं जो की सिर्फ प्रो कस्टमर्स के लिए है जिसके लिए  आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पर सकते हैं | 

    Pixabay भी canva की तरह ही है जिसमे आपको अलग अलग तरह के फोटोज, और वीडियो क्लिप्स मिल जाते हैं | जिसको यूज़ करके आप अपने लिए किसी भी तरह का वीडियो बना सकते हैं या अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो उसमे से फोटो डाउनलोड करके बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं | जिससे आपको किसी भी तरह का कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं आएगा | 

   Shutterstock एक बहुत ही अच्छा स्रोत आपके लिए हो सकता है क्युकी इसमें आपको बहुत ज्यादा मात्रा में और अलग अलग काटेगोरी जैसे nature, wildlife etc. के फोटो और वीडियो क्लिप्स देखने को मिल जाते हैं | इसमें आपको बेसिक क्वालिटी से लेकर हाई क्वालिटी जैसे 4K तक की वीडियो मिल जाती है | इसको यूज़ करने के लिए आपको गूगल में बस shutterstocks.com सर्च करके उसके होमपेज पर जाना है | झा sign up करने के बाद आप उसमे मिलने वाले फोटो या वीडियो क्लिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं |

4. Pexels.com :-

    Pexels.com पर भी आपको काफी सारे और अलग अलग टाइप्स के या केटेगरी के हाई क्वालिटी फोटोज और वीडियोस मिल जाते हैं | जिसको आप बेझिझक डाउनलोड करके अपने लिए कंटेंट बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं | इसमें आपको एक सर्च बार दीखता है जिसमे आप अपनी केटेगरी सर्च कर सकते हैं जिसके बाद आपको कई सारे रिजल्ट्स दिखेंगे जिसमे से आप बेस्ट इमेज या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं | 

5. Free Images:-

     freeimages.com पर आपको 300,000 से भी अधिक फोटो मिल जाते हैं | इस वेबसाइट पर आपको अलग अलग जैसे की nature, sea, wildlife etc के अनेक फोटो मिल जाती है | सबसे खास बात यह है की आपको एक ही फोटो अलग अलग साइज और क्वालिटी में मिल जाता है | 

6. Stocksnap.io :-

    Stocksnap.io Creative common CCO लाइसेंस का इस्तेमाल करता है | आप इस पर मिलने वाले जितने भी फोटो या वीडियोस को डाउनलोड करके या उसमे थोड़ा बहुत बदलाव करके आप आप commercial या non commercial प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | 

7. PicJumbo :-

     PicJumbo पर आपको कई तरह के इमेज मिल जाते हैं | इसकी सबसे ख़ास बात यह है की इसमें आपको किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन फी वगैरह नहीं लिया जाता है | हालाँकि कुछ इमेजस प्रीमियम होते हैं जिसके लिए आपसे कुछ चार्ज किया जाता है जिसके बाद आप उस image का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

8. Crello :-

     Crello एक फ्री graphic डिज़ाइन टूल है जिसमे आपको कई सारे फ्री इमेजेस मिल जायेंगे | यह बिलकुल Canva.com के जैसा है | 

9. Google Advanced Image Search :-
      यह एक प्रकार का इमेज सर्च टूल है जो की Google के द्वारा बनाया गया है | इसके मदद से आप कॉपीराइट फ्री इमेज सर्च कर सकते है | इससे डाउनलोड करने वाले इमेज को आप freely use कर सकते हैं और किसी भी प्रकार का copyright strike या पेनल्टी नहीं आएगा | 

तो मैंने आपको कुछ अच्छे वेबसाइट जिससे आप copyright फ्री इमेज और वीडियोस डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल अपने youtube video, blogs या vlogging के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |

आशा करता हूँ की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | आप इस जानकारी को और भी लोगो तक facebook, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पंहुचा सकते हैं | जिससे उन्हें भी Copyright free images और videos कैसे डाउनलोड करें | के बारे में जानकारी हो |

अगर अभी भी अगर आपको कुछ ऐसा है जो समझ नहीं आया हो या doubt हो तो अपना question comment करके बता सकते है | मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा | 

तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने  को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं | 
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे | 

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ