Subscribe Us

Blogging क्या है ? Blogging करना कैसे शुरू करें ?

आज का समय डिजिटल हो चूका है, जहां आप को काफी सारे ऐसे काम देखने को मिलेंगे जो की online किये जा रहे हैं और लोग अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं | चुकी आजकल सारे काम लगभग मशीन से हो जाते हैं जिससे कम लोग ही कई लोग का काम कर देते हैं | और लोगो को अच्छी पढाई करने के बावजूद नौकरी नहीं मिल पाती है ऐसे में आप ऑनलाइन काफी सारे काम करके पैसे कमा सकते है |


ऑनलाइन काम जैसे की Blogging करना ,YouTube पर vidios, Online courses, या जिस field में भी आपका इंट्रेस्ट है उस ज्ञान को आप लोगो तक पहुंचा सकते है | आप इससे अच्छा पैसे भी कमा सकते हैं | 

इस आर्टिकल में हम Blogging के बारे  जानेंगे की Blogs क्या होते हैं? ब्लागिंग कैसे शुरू कर सकते हैं ? Blogging के लिए क्या क्या बेसिक्स जरूरतें हैं ? इन्ही सब विषयो पर चर्चा करेंगे | 

Blog क्या होता है ?

अगर आप Google पर ब्लॉग की meaning या definition search करते हैं तो result कुछ इस तरह मिलता है | चलिए मै आपको इसे आसान भाषा में समझा देता हूँ | 

ब्लॉग एक तरह से किसी भी विषय या वस्तु के बारे regularly information कलेक्ट करना और अन्य लोगो तक शेयर करना ही Blog होता है |

अगर आपके पास भी किसी भी टॉपिक पर ज्ञान है और आप उसे एक आर्टिकल या जर्नल का रूप देकर लोगो के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप भी ब्लॉग्गिंग करना शुरू कर सकते हैं | तो चलिए आपको यह बताता हु की आप कैसे blogging start कर सकते हैं | अब तक आप यह जान चुके होंगे की blogs क्या होते हैं |

ब्लोग्गेर्स : वैसे लोग जो किसी एक विषय पर रेगुलर आर्टिकल या जौर्नाल लिखकर ऑनलाइन वेबसाइट पर पोस्ट करते है, उन्हें ब्लोग्गेर्स कहते हैं | 
तो क्या आप भी एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं ?

Blogging करना कैसे शुरू करें ?

Blogging शुरू करना इतना भी कठिन नहीं है जितना की लोगो को लगता है | बस आपको किसी भी विषय पर अच्छा से आर्टिकल लिखना आना चाहिए | बाकी ब्लॉग को ऑनलाइन कैसे पोस्ट करना है इसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं | 
अगर आप कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं तो आपको एक blog वेबसाइट बनाने के लिए एक Domain Name और एक Web Hosting प्लान खरीदना पड़ेगा | और अगर आप पैसे खर्च नहीं कर सकते तो आप फ्री में भी ब्लोग्स वेबसाइट शुरू कर सकते हैं | 

Free में Blogging कैसे करें | 

दोस्तों अगर आप पहली बार blogging के बारे में जान रहें हैं और आपको blogging के बारे में कुछ भी नही आता है | तो मेरा सुझाव यही होगा की आप एक फ्री वेबसाइट से ही ब्लॉग्गिंग करना शुरू करे जब आपको ब्लॉग्गिंग से जुडी जानकारी हो जाये तो आप पैसे invest कर सकते हैं | 

Free में blogging start करने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है Blogger.com जो की google की ही कंपनी है | ब्लॉगर में आप फ्री में वेबसाइट बना  और ब्लॉग लिख सकते है | जब आपको वेबसाइट पर लोग आने लगेंगे तो आप इससे अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं |

तो चलिए अब आपको हम बता देते हैं की कैसे आप blogger.com पर ब्लॉग लिख सकते हैं | इसके लिए मै आपको कुछ आसान स्टेप्स बताऊंगा आपको बस उसको फॉलो करना है और आपका भी एक ब्लॉग वेबसाइट तैयार हो जायेगा | 

Blogger पर ब्लॉग start करने के लिए steps :-
blogger.com, google की ही कंपनी है इसलिए आपको एक gmail अकाउंट की जरूरत पड़ेगी ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने के लिए | अगर आपके पास पहले से ही gmail है तो आप निचे बताये स्टेप्स को follow कर के blogger.com sign up कर सकते हैं | 
  •  सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल में web browser ( chrome, opera mini , mozilla etc. ) को open कर लें | 
  • अब आपको google पर blogger.com लिखकर या url box में www.blogger.com type करके सर्च करे जो आपको ब्लॉगर के होमपेज पर पंहुचा देगा | 
  • जहां आपको sign in  ऑप्शन दिखेगा, sign in पर क्लिक करके email id की मदद से लॉगिन कर लें | 
  • उसके बाद नया ब्लॉग बनाने के लिए New Blog के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद एक create New Blog का popup page खुल जायेगा | 
  • इसमें आपको Title, website address और theme select करने का ऑप्शन मिलेगा | 
  • Title में आपको अपने website का नाम लिखना है | 
  • Address में आपको जिस नाम से भी  वेबसाइट बनाना है उसका URL लिखना हैं | 
  • Theme की मदद से आप website के लिए design तैयार कर हैं |


Preview:-

इन  सभी steps को follow करने के बाद आपका blog website पूरी तरह से बनकर तैयार हो चूका है | बस कमी है तो आपके द्वारा पोस्ट किये गए Quality Blog की जो सिर्फ आप ही लिख सकते हैं | 
अगर आपको ब्लॉग से पैसे कमाना तो कम से कम 90 दिनों तक consistently ब्लोग्स लिखने हैं, जिसके बाद आपका वेबसाइट income generate करने के लिए तैयार हो जायेगा |

 आशा करता हु की आपको इस ब्लॉग से ब्लॉगर पर कैसे वेबसाइट बनाते हैं ? इसके बारे में आपको जानकारी मिल गयी है | अगर अभी भी आपको कुछ ऐसा जो समझ नहीं आया हो या doubt हो तो अपना question comment करके बता सकते है | मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा | 

तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने  को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं | 
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे