जब भी हमें कभी train से सफर करना होता है तो हमें सफर करने के टिकट लेना अनिवार्य होता है | यहाँ भारतीय रेलवे में आपको अलग अलग category के टिकट लेने के ऑप्शन मिलता है जैसे की SL, 3AC, 2AC, 1AC, CC etc.| अलग अलग category का price अलग अलग होता है | यह पर हम बात करने वाले हैं Reservation Tickets के बारे में, जो category की बात मैंने ऊपर की लाइन में की है वो आपको reservation करवाने पर ही मिलेंगे | चूँकि हमे ऑनलाइन टिकट की बात कर रहे हैं और अभी तक General Ticket ऑनलाइन लेने का कोई ऑप्शन नहीं है | तो भारतीय रेलवे के लिए ऑनलाइन टिकट का सर्विस जो प्रोवाइड कराती है वो है IRCTC | तो online tatkal ticket जानने से पहले थोड़ा IRCTC के बारे में जान लेते हैं |
IRCTC क्या है ?
IRCTC क्या है ? |
IRCTC का full form है - Indian Railway Catering and Tourism Corporation.
यह भारतीय रेलवे का ही subsidiary कंपनी है जो की Catering, Tourism और Online Tickets के काम को handle करती है | IRCTC के through हर दिन 5,50,000 से 6,00,000 टिकट बुक किया जाता है जो की एक बहुत ही बड़ी संख्या है |
तो ये तो हो गयी IRCTC के बारे में थोड़ी सी जानकारी,अब हम अपने topic Online Tatkal Ticket के बारे में जानते हैं |
Tatkal Ticket क्या होता है ?
IRCTC के द्वारा यह service आपको दी जाती है जिसके लगभग सभी trains जिसमे reservation होता है उसमे कुछ सीटें तत्काल कोटा रिज़र्व रहती है | तत्काल टिकट हमेशा train चलने की तिथी से एक दिन पहले काटी जाती है | तत्काल टिकट बुक करने के लिए समय सेट किया गया है जो की इस प्रकार है -
AC Coach में Tatkal Ticket के लिए - 10 AM से और
Non AC Coach में Tatkal Ticket के लिए - 11 AM से booking start हो जाती है |
आपको भी तत्काल टिकट काटना है तो मेरा सुझाव आपके लिए यही रहेगा की आप टिकट ऑनलाइन ही ले क्युकी इसमें टिकट कन्फर्म मिलने की संभावना अधिक होती है | अगर आप काउंटर से तत्काल ले रहे हैं तो हो सकता है लाइन में ज्यादा भीड़ के चलते आपका टिकट कन्फर्म न हो पाए | क्युकी तत्काल के लिए सिमित मात्रा में सीटें होने के चलते, जिसकी पेमेंट पहले पूरी हो जाती है उसका टिकट पहले कन्फर्म होता है |
अगर आप स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो आप अपनी टिकट काट सकते हैं | अगर आपको नहीं पता है की अपने स्मार्टफोन से तत्काल टिकट या कैसा भी ट्रैन की टिकट ( जनरल टिकट को छोड़कर ) कैसे काटते हैं तो मैं आगे आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ |
आपको भी तत्काल टिकट काटना है तो मेरा सुझाव आपके लिए यही रहेगा की आप टिकट ऑनलाइन ही ले क्युकी इसमें टिकट कन्फर्म मिलने की संभावना अधिक होती है | अगर आप काउंटर से तत्काल ले रहे हैं तो हो सकता है लाइन में ज्यादा भीड़ के चलते आपका टिकट कन्फर्म न हो पाए | क्युकी तत्काल के लिए सिमित मात्रा में सीटें होने के चलते, जिसकी पेमेंट पहले पूरी हो जाती है उसका टिकट पहले कन्फर्म होता है |
अगर आप स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो आप अपनी टिकट काट सकते हैं | अगर आपको नहीं पता है की अपने स्मार्टफोन से तत्काल टिकट या कैसा भी ट्रैन की टिकट ( जनरल टिकट को छोड़कर ) कैसे काटते हैं तो मैं आगे आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ |
Online Train Ticket (तत्काल टिकट ) अपने स्मार्टफोन से कैसे बनाये |
अगर आप ट्रैन टिकट लेना चाहते हैं तो आप IRCTC के official वेबसाइट या Application का यूज़ करके टिकट ले सकते हैं | अगर आप android user हैं तो play store से IRCTC Rail Connect search करके app download कर लें |
App डाउनलोड कर लेने के बाद सबसे पहले आपको irctc के लिए account बनाना होगा जैसे की हम किसी भी social media (फेसबुक, ट्विटर आदि ) पर अकाउंट बनाते हैं | आप अपना डिटेल्स fill करके और पासवर्ड सेट करके irctc id बना सकते हैं |
Id और पासवर्ड बना लेने के बाद अपने स्मार्टफोन में irctc के app को open कर लीजिये | अब आपको अपना Irctc की id और password डालकर login कर लेना है |
login हो जाने के बाद आपको कहाँ से कहाँ तक और जिस date को सफर करना है सब भरकर के सर्च करेंगे तो सभी train की list जो अवेलेबल होगी आ जाएगी | अब आपको अगर तत्काल टिकट लेना है तो ऊपर तत्काल कोटा को सलेक्ट कर लें |
तत्काल टिकट के लिए आपको टिकट बुकिंग टाइम से 1 या 2 मिनट पहले ही login करना है | अब जैसे ही तत्काल के लिए सीट्स अवेलेबल होगी आप फटाफट बुकिंग और पेमेंट कर दे ताकि आपका टिकट कन्फर्म मिल जाये |
आप यात्री का नाम, उम्र आदि जानकारी को पहले से master list में भी सेव करके रख सकते हैं, ताकि बुकिंग के समय जानकारी भरने में आपका समय बर्बाद नहीं हो |
अगर आप भी इन सभी steps को follow करेंगे तो ज्यादा संभावना है की आपका तत्काल टिकट कन्फर्म हो जायेगा |
आशा करता हूँ की इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको तत्काल टिकट काटने में सहायता मिलेगी | अगर आपके मन अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं |
तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |
ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे |
App डाउनलोड कर लेने के बाद सबसे पहले आपको irctc के लिए account बनाना होगा जैसे की हम किसी भी social media (फेसबुक, ट्विटर आदि ) पर अकाउंट बनाते हैं | आप अपना डिटेल्स fill करके और पासवर्ड सेट करके irctc id बना सकते हैं |
Id और पासवर्ड बना लेने के बाद अपने स्मार्टफोन में irctc के app को open कर लीजिये | अब आपको अपना Irctc की id और password डालकर login कर लेना है |
login हो जाने के बाद आपको कहाँ से कहाँ तक और जिस date को सफर करना है सब भरकर के सर्च करेंगे तो सभी train की list जो अवेलेबल होगी आ जाएगी | अब आपको अगर तत्काल टिकट लेना है तो ऊपर तत्काल कोटा को सलेक्ट कर लें |
तत्काल टिकट के लिए आपको टिकट बुकिंग टाइम से 1 या 2 मिनट पहले ही login करना है | अब जैसे ही तत्काल के लिए सीट्स अवेलेबल होगी आप फटाफट बुकिंग और पेमेंट कर दे ताकि आपका टिकट कन्फर्म मिल जाये |
आप यात्री का नाम, उम्र आदि जानकारी को पहले से master list में भी सेव करके रख सकते हैं, ताकि बुकिंग के समय जानकारी भरने में आपका समय बर्बाद नहीं हो |
अगर आप भी इन सभी steps को follow करेंगे तो ज्यादा संभावना है की आपका तत्काल टिकट कन्फर्म हो जायेगा |
आशा करता हूँ की इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको तत्काल टिकट काटने में सहायता मिलेगी | अगर आपके मन अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं |
तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे |
0 टिप्पणियाँ