Subscribe Us

IRCTC से Online Tatkal टिकट कन्फर्म कैसे लें |

जब भी हमें कभी train से सफर करना होता है तो हमें सफर करने के टिकट लेना अनिवार्य होता है | यहाँ भारतीय रेलवे में आपको अलग अलग category के टिकट लेने के ऑप्शन मिलता है जैसे की SL, 3AC, 2AC, 1AC, CC etc.| अलग अलग category का price अलग अलग होता है | यह पर हम बात करने वाले हैं Reservation Tickets के बारे में, जो category की बात मैंने ऊपर की लाइन में की है वो आपको reservation करवाने पर ही मिलेंगे | चूँकि हमे ऑनलाइन टिकट की बात कर रहे हैं और अभी तक General Ticket ऑनलाइन लेने का कोई ऑप्शन नहीं है | तो भारतीय रेलवे के लिए ऑनलाइन टिकट का सर्विस जो प्रोवाइड कराती है वो है IRCTC | तो online tatkal ticket जानने से पहले थोड़ा IRCTC के बारे में जान लेते हैं | 

IRCTC क्या है ?

IRCTC क्या है ?
IRCTC का full form है - Indian Railway Catering and Tourism Corporation. 
यह भारतीय रेलवे का ही subsidiary कंपनी है जो की Catering, Tourism और Online Tickets के काम को handle करती है | IRCTC के through हर दिन 5,50,000 से 6,00,000 टिकट बुक किया जाता है जो की एक बहुत ही बड़ी संख्या है | 
तो ये तो हो गयी IRCTC के बारे में थोड़ी सी जानकारी,अब हम अपने topic Online Tatkal Ticket के बारे में जानते हैं | 

Tatkal Ticket क्या होता है ?

IRCTC के द्वारा यह service आपको दी जाती है जिसके लगभग सभी trains जिसमे reservation होता है उसमे कुछ सीटें तत्काल कोटा रिज़र्व रहती  है | तत्काल टिकट हमेशा train चलने की तिथी से एक दिन पहले काटी जाती है | तत्काल टिकट बुक करने के लिए समय सेट किया गया है जो की इस प्रकार है -
AC Coach में Tatkal Ticket के लिए - 10 AM से और 
Non AC Coach में Tatkal Ticket के लिए - 11 AM से booking start हो जाती है | 

आपको भी तत्काल टिकट काटना है तो मेरा सुझाव आपके लिए यही रहेगा की आप टिकट ऑनलाइन ही ले क्युकी इसमें टिकट कन्फर्म मिलने की संभावना अधिक होती है | अगर आप काउंटर से तत्काल ले रहे हैं तो हो सकता है लाइन में ज्यादा भीड़ के चलते आपका टिकट कन्फर्म न हो पाए | क्युकी तत्काल के लिए सिमित मात्रा में सीटें होने के चलते, जिसकी पेमेंट पहले पूरी हो जाती है उसका टिकट पहले कन्फर्म होता है |
अगर आप स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो आप अपनी टिकट काट सकते हैं | अगर आपको नहीं पता है की अपने स्मार्टफोन से तत्काल टिकट या कैसा भी ट्रैन की टिकट ( जनरल टिकट को छोड़कर ) कैसे काटते हैं तो मैं आगे आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ |

Online Train Ticket (तत्काल टिकट ) अपने स्मार्टफोन से कैसे बनाये | 

अगर आप ट्रैन टिकट लेना चाहते हैं तो आप IRCTC के official वेबसाइट या Application का यूज़ करके टिकट ले सकते हैं | अगर आप android user हैं तो play store से IRCTC Rail Connect search करके app download कर लें |
ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे 

App डाउनलोड  कर लेने के बाद सबसे पहले आपको irctc के लिए account बनाना होगा जैसे की हम किसी भी social media (फेसबुक, ट्विटर आदि ) पर अकाउंट बनाते हैं | आप अपना डिटेल्स fill करके और पासवर्ड सेट करके irctc id बना सकते हैं |

Id और पासवर्ड बना लेने के बाद अपने स्मार्टफोन में irctc के app को open कर लीजिये | अब आपको अपना Irctc की id और password डालकर login कर लेना है |

login हो जाने के बाद आपको कहाँ से कहाँ तक और जिस date को सफर करना है सब भरकर के सर्च करेंगे तो सभी train की list जो अवेलेबल होगी आ जाएगी | अब आपको अगर तत्काल टिकट लेना है तो ऊपर तत्काल कोटा को सलेक्ट कर लें |

तत्काल टिकट के लिए आपको टिकट बुकिंग टाइम से 1 या 2 मिनट पहले ही login करना है | अब जैसे ही तत्काल के लिए सीट्स अवेलेबल होगी आप फटाफट बुकिंग और पेमेंट कर दे ताकि आपका टिकट कन्फर्म मिल जाये |

आप यात्री का नाम, उम्र आदि जानकारी को पहले से master list में भी सेव करके रख सकते हैं, ताकि बुकिंग के समय जानकारी भरने में आपका समय बर्बाद नहीं हो |

अगर  आप भी इन सभी steps को follow करेंगे तो ज्यादा संभावना है की आपका तत्काल टिकट कन्फर्म हो जायेगा |

आशा करता हूँ की इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको तत्काल टिकट काटने में सहायता मिलेगी | अगर आपके मन अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं |

तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने  को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं | 
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ