Subscribe Us

Facebook की क्रिप्टोकरेंसी Libra Coin क्या है ? हिंदी में |

दोस्तों साल 2015 के से cryptocurrency का मार्किट बहुत ही तेजी से बढ़ रहा था | तभी Bitcoin का बहुत ही ज्यादा क्रेज था | Bitcoin के value इतनी बढ़ रही थी की एकाएक बहुत ही बड़ी जनसँख्या में लोग अपने पैसे इस बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने लगे थे | बहुत सारे लोगो को इसका फायदा भी हुआ | यहाँ तक की बहुत सारे देशो में बिटकॉइन से लेन देन करना क़ानूनी रूप से उचित कर दिया गया | 
कुछ इसी तरह का कांसेप्ट का इस्तेमाल Facebook जो की Social Media  Platform की बहुत बड़ी कंपनी है ने की है | Facebook के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग के अनुसार वे अपनी क्रिप्टोकरेन्सी बना रहें हैं जिसका नाम Libra रखा गया है |

लिब्रा (Libra) क्या है ?

Libra, Cryptocurrency,bitcoin,what is libra
Digital Currency: Libra 
जिस तरह से हर एक देश की अपनी currency(मुद्रा) होती है, जैसे अमेरिका का डॉलर, यूरोप का यूरो, जापान का येन, अपने भारत का रुपया है | और इन मुद्रा का लेखा जोखा सभी देश के पास अपना अपना होता है | लेकिन Digital Currency की एक ऐसी दुनिया है जिसपर अभी भी सभी देश का समर्थन नहीं है | और इसी चीज को बदलने के लिए Facebook अपनी एक डिजिटल मुद्रा तैयार कर रहा है | जिसके बारे में मार्क ज़ुकरबर्ग कहते है की यह सबसे safe and secure Digital currency है | मतलब अगर सीधे शब्दों में कहें तो LIBRA अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक द्वारा प्रस्तावित एक Blockchain डिजिटल मुद्रा है।

यह कैसे काम करेगा ?

Libra का काम करने का तरीका Bitcoin के Cryptocurrency mining technique से बिलकुल अलग ही लेवल का है |  इसमें आपके द्वारा  किये गए transfer अमाउंट blockchain को Libra Association के authorised member के द्वारा transaction को process किया जायेगा | 
Libra Association के अनुसार आने वाले 5 सालों में इस सिस्टम को आटोमेटिक कर दिया जाएगा | तब आपको किसी भी तरह का Transaction करने के लिए किसी भी तरह का manually action नहीं लिया जायेगा , मतलब पूरा system permission less हो जायेगा | 

Libra के source code को as a open source, Apache License के तहत 18 June 2019 को launch किया गया | अगर आपको computer language के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है , तो मई आपको बता देना चाहता हूँ की Libra के system develop करने के लिए जो language  का इस्तेमाल  है वो है - RUST Language . 
Bitcoin kya hai ? libra kya hai

Wallet for Libra :

अब आपको शायद Libra के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो हो ही गयी होगी | अब किसी भी payment को successfully  करने के लिए payment mode होना तो बहुत ही ज्यादा जरूरी है | तो अब मै आपको इसके payment mode के बारे में बताऊंगा |
तो Facebook ने यह बता दिया है की वे 2020 में Calibra नाम का एक Digital Wallet Launch करेंगे जो की Whatsapp, Massenger आदि जैसे application में आपको मिल जाएंगे |

क्या इसका (Libra ) उपयोग करना Safe & Secure है ?

जब बात आती है की आपको किसी को Online पैसे भेजना हो या किसी से पैसे मांगना हो तो सबसे बड़ी समस्या आती है की क्या आपका पैसा सुरक्षित है ? क्या आपका account details safe है ? इसका क्या भरोषा की ये मेरे पैसे को और अकाउंट details को safe रखेगा ? तो इन सभी सवालो के जवाब में Libra Association ने यही कहा है की " हम आपके account details ,transaction details और अन्य sensitive information को safe & secure  रखेंगे | यहां तक की जो भी details Libra Association के पास आएगी उसे किसी के साथ भी साझा नहीं किया जाएगा यहाँ तक की बिना authorisation के आपके डाटा को Facebook के साथ भी share नहीं किया जाएगा |
ये  posts भी पढ़े :

Libra Association Partners :

अगर आपको यह लगता है की Libra सिर्फ और सिर्फ Facebook का ही है तो आप गलत हैं | इस Blockchain Cryptocurrency Concept में बहुत सारे कंपनी ने invest किया है जिनमे से कुछ का नाम निचे आप पढ़ सकते हैं |  
  • Payments: PayU
  • Technology and marketplaces: Facebook's subsidiary Calibra, Farfetch, Lyft, Spotify, Uber
  • Telecommunications: Iliad SA, Vodafone
  • Blockchain: Anchorage, Bison Trails, Coinbase, Xapo
  • Venture capital: Andreessen Horowitz, Breakthrough Initiatives, Ribbit Capital, Thrive Capital, Union Square Ventures
  • Nonprofit and multilateral organizations, and academic institutions: Creative Destruction Lab, Kiva, Mercy Corps, Women's World Banking
Libra , calibra ,facebook libra

इसके अलावा भी कई कम्पनिया हैं जिनके शेयर्स Libra के साथ हैं , लेकिन जिनका नाम मैंने ऊपर दिया हैं उन्होने ज्यादा पैसे इन्वेस्ट किये हैं | 
अब ये Libra आने वाले समय की कितना successful रहेगा ये तो आने वाल वक्त ही बताएगा | तो आपको क्या लगता ही आने वाले समय ये ये successful रहेगा या नहीं हमें कमेंट करके बताएं
आप इस Digital Currency Libra के बारे में क्या सोचते हैं यह भी आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने  को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं | 
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे | 



एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ