Subscribe Us

HDD और SSD मे क्या अंतर है ? कौन सबसे अच्छा है ?

हैलो दोस्तों, अगर आप भी कभी नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेने के लिए जाते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं स्टोरेज ड्राइव चुनने के लिए | पहला HDD (Hard Disk Drive) और दूसरा SSD (Solid State Drive), और आपको इन दोनों में से बेस्ट कौन रहेगा इसका answer आपके लिए अगर कठिन लग रहा है तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। आपको अपने लिए कौन सा स्टोरेज ड्राइव लेना चाहिए इसका जवाब आपको मिल जाएगा। 

HDD और SSD मे क्या अंतर है ?


सबसे पहले हम HDD और SSD के बारे में बेसिक चीजे जान लेते हैं -

HDD और SSD दोनों ही स्टोरेज ड्राइव हैं, जिनका काम आपके डाटा जैसे की image, Video, files आदि को save करना होता है| 

Physical Appearance :-

Hard Disc Drive Storage magnetic tape का बना होता है, और इसमें मूविंग पार्ट्स भी होते हैं। ये SSD के अपेक्षा साइज में बड़े होते है। क्युकी इसमें मूविंग पार्ट्स हैं इसलिए इसकी काम करने की क्षमता SSD से काम होती है। 

HDD vs SSD
HDD 

SSD 


Solid State  Drive Flash storage डिवाइस है जो की दिखने में एक मेमोरी कार्ड या चिप के जैसे लगती है। इसका साइज में HDD से काफी  कम होता है, जिसके चलते  बहुत कम space घेरता है। काम करने की क्षमता HDD से ज्यादा होती है। 

ये तो मैंने आपको बेसिक बता दिया है की HDD और SSD क्या है| अब हम इन दोनों को compare करेंगे और जानेंगे की कौन सबसे अच्छा है। 

HDD और SSD के बिच अंतर :-

दोस्तों इन दोनों के बीच अंतर एक एक करके हर characterstics को ध्यान में  करेंगे |
1. Power Consumption : HDD में बहुत सारे working जैसे data read, disc rotation etc. एक साथ होते हैं जिसके कारण ये ज्यादा पावर लेता है , जबकि SSD में कोई moving parts नहीं होते हैं तो इसमें काम पावर की जरूरत पड़ती है | 

2. Backup Rate : यह किसी डाटा को कॉपी करने की स्पीड को बताता है। 
HDD में data copy करने की स्पीड 50 Mbps से 120 Mbps तक होती है,जबकि SSD में copy करने की स्पीड 200 Mbps से 550 Mbps तक की होती है | 
मतलब की SSD ज्यादा fast है HDD से | 

3. Faster : SSD 30% ज्यादा fast है HDD से। 

(source)

4. Failure Rate : SSD की failure रेट 0.5 % से भी कम है जबकि HDD की failure rate 2~5 % तक की है। जिससे पता चलता है की SSD ज्यादा अच्छा है। 

5. Price : SSD की कीमत HDD से काफी ज्यादा होती है, लगभग 3 गुना। 

6. Size of Memory : SSD की कीमत ज्यादा होने की वजह से इसे ज्यादा बड़ा storage  size का नहीं बनाया जाता है। 

7 . Battry Consumption : HDD में मूविंग पार्ट्स होने की वजह से इसमें काफी सारा losses होता है जिसके कारण यह ज्यादा बैटरी पावर लेती है। 

दोस्तों, मैंने अब लगभग सारी बाते आपको बता दी है। पर आप बोलोगे की ये सब तो ठीक है पर मेरे लिए कोण सा सबसे बढ़िया रहेगा। अब मै आपको निचे बताने वाला हु की कब आपको HDD लेना चाहिए और कब SSD . 

HDD storage ले जब :

  • आपको ज्यादा डाटा स्टोर करने के लिए बड़ी साइज की storage capacity चाहिए। 
  • आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं, और आप काम कीमत में ज्यादा storage capacity चाहते हैं। 
  • अगर आपके लिए आपके कंप्यूटर की स्पीड ज्यादा मायने नहीं रखती हो। 
अगर ये तीनो चीजें आपके साथ भी हैं तो मै  आपको Hard Disk Drive ही recommend करूँगा। 

SSD  Storage ले जब :

  • आपको ज्यादा स्टोरेज capacity की जरूरत नहीं हो। 
  • आपका बजट ज्यादा है और आप ज्यादे पैसे खर्च कर सकते हैं। 
  • कंप्यूटर की working speed आपके लिए बहुत important है। 

तो मैंने आपको सारी बातें बता दी है, अब आप अपने लिए बेस्ट डिसिशन ले सकते हैं। अगर भी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके हमे बताये। आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए जितना हो सके शेयर करे।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ