Subscribe Us

Graphics Card क्या है? हिंदी में | Types of Graphics Card.

अगर  आप  एक नया कम्प्यूटर या लैपटॉप लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपने भी ग्राफ़िक्स कार्ड का नाम सुनने को मिला ही होगा, जब आपको confusion भी हुआ होगा की क्या है graphics card और इसकी importance कितनी है |  तो आज इस ब्लॉग में मै आपको इन्ही सब बातों पर discussion   करने वाले हैं | 

चलिए सबसे पहले हम जानते हैं की graphics card के बारे में -

Graphics Card क्या है ?

दोस्तों, ग्राफ़िक्स कार्ड computer hardware का ही एक छोटा सा part है | जो की आपके monitor screen पर दिखने वाली picture quality के लिए responsible होता है | graphics कार्ड की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी आपको display पर Picture quality उतनी अच्छी देखने को मिलेगी | अगर कंप्यूटर की भाषा में आपको बताये तो " graphics card " एक computer में image processing में मदद करता है | 


What is graphics card
(image source)



अगर इसके types की बात करे तो आपको mainly दो types से graphics card मिल जाते है | चलिए,इन दोनों को अलग अलग समझते हैं | 

Types of Graphics Card :-

(1) Integrated Graphics Card 
(2) Discrete Graphics Card 

  • Integrated Graphics Card (IGC)

Integrate Graphics  Card वैसे ग्राफ़िक्स कार्ड होते हैं जो की computer में Inbuilt आते है जो manufecturing के समय ही कंपनी के द्वारा लगाया जाता है | ये standard computer में आपको देखने को मिलता है | इस तरह के computer में आपको extra card slots नहीं मिलते हैं , इसलिए  अगर एक बार आपने computer ख़रीद ली तो आप future में उसमे extra graphics card नहीं लगा सकते हैं | 

  • Discrete Graphics Card (DGC)
Discrete Graphics  Card आपको जो सुविधा IGC में नहीं मिलता है वो आपको प्रोवाइड करता है | इसके motherboard में extra slots मिल जाते हैं जिसमे आप easy तरीके से graphics card add कर सकते हैं |  और आपको अपने कम्प्यूटर की Image processing speed बढ़ कर के मिलेगी | 

अब आपके मन में सवाल होगा की " मेरे लिए कौन सा सही रहेगा ?"

तो मै बता दू , वैसे लोग जिनको अपने कंप्यूटर से basic काम जैसे internet surfing, documents या files बनाना , या movie देखना आदि ये सब काम है तो उन्हें  ज्यादा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है | उनका  काम Integrated Graphics  से ही बढ़िया तरीके से हो जाएगा | 

लेकिन अगर आपको video games खेलना, वीडियो editing आदि जैसे काम करने हैं तो आपको एक अच्छे ग्राफ़िक्स कार्ड की जरूरत पड़ेगी और हो सकता है की आपको future में एक्स्ट्रा graphics card लगाना पड़े | तो इसके लिए आपको  Descrete Graphics card लेना चाहिए क्युकी ये सारे features  आपको इसमें मिल जायेगा | 

Flipkart buy at best price Link:-

Gigabyte NVIDIA GV-N710D3-2GL REV2.0 2 GB DDR3 Graphics Card
दोस्तों अगर आप graphics Card खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो मई आपको suggest करूँगा की आप अच्छे और trusted company जैसे AMD, NVIDIA  etc. की graphics  card  ही ख़रीदे और खरीदने से पहले प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले | 

तो दोस्तों ये थी कुछ  जानकारी graphics card के बारे में जो आपको मैंने दे दी है, अगर आपको और detail  में इसके बारे में जानना है तो हमें कमेंट कर के बताये | 
और इस ब्लॉग subscription ले ले बिलकुल फ्री है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ