DATA TRANSFER RATE (DTR) क्या है?
Data Transfer Rate का इस्तेमाल इस बात को measure करने के लिए किया जाता है, की अगर डाटा को एक जगह से दूसरे जगह transfer किया जाये तो वह कितनी स्पीड से data का transfer करता है।
उदाहरण के लिए : जब भी आप कोई hard drive या Storage Card खरीदने जाते है तो आपको उसकी DTR बताते है जैसे मान लो किसी hard drive की स्पीड 520 Mbps है , या जो आप internet का इस्तेमाल कर हैं उसकी max speed 1.5 Mbps या ज्यादा भी हो सकती है |
इस उदाहरण से आप समझ हैं की data transfer rate से आपको यह पता चलता है की 1 सेकंड में कितनी data transfer की जा सकती है |
Data Transfer Rate की सबसे smallest यूनिट bps (bits per second ) है | काफी सारे लोगो को यहाँ पर confusion होती है bit और byte के बिच में | 1 Byte में 8 bits होते है और यही लोग थोड़ा कंफ्यूज हो जाते है |
अगर आपको 1 Mbps की speed आ रही है मतलब आप 1 सेकंड में 1000000 bits transfer कर रहे हैं |
क्युकी लोग bits और Byte में अंतर नहीं कर पाते है , और आपका internet service provider आपको data transfer rate Mbps में बताते हैं जो सुनने में 8x लगता है पर अगर आप इस ब्लॉग को पढ़ा है तो आपको अब बेवकूफ कोई नहीं बना सकता है | आप
आशा करता हु की आपको भी इस data rate के बारे में जानकारिया मिल ही गयी हो| अगर अभी भी आपको कुछ ऐसा जो समझ नहीं आया हो या doubt हो तो अपना question comment करके बता सकते है | मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा |
तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे