दोस्तों अगर आप भी एक स्मार्टफोन use करते है और आपके पास इंटरनेट है | आप फोटो, वीडियो आदि बहुत सारे file, apps ,games etc. अपने फ़ोन में रखते है | तो आज का ये blog आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा | अगर आप अपने पुराने याद जैसे की photos, videos को अपने computer या mobile या किसी pendrive वगैरह में रखते है | तो इस बात पर जरा गौर फरमाइयेगा , की आपका कोई भी physical device जैसे hard drive, pendrive, या memory कार्ड की कोई गारंटी नहीं है की वह कब तक आपकी यादो को सहेज कर रख सकता है| क्युकी ये कभी भी damage हो सकते है कोई इसे चुरा सकता है, जिससे आप अपने पुराने फोटो वीडियो या कोई भी important files खो सकते है | इसका एक मात्र solution है की आप अपने सभी जरूरी files,photo या video etc. online data upload करके, किसी भी cloud storage service के द्वारा |
Cloud Storage क्या है ?
यह एक प्रकार की ऑनलाइन data storage service है जो अलग अलग कंपनी अपने तरीके से आपके लिए उपलब्ध कराते हैं | इसमें आप simply अपने डाटा को ऑनलाइन अपलोड कर देते है, जो कंपनी के डाटा सेंटर्स में जाकर स्टोर हो जाती है | और बाद में आप कभी भी कही से भी अपने data को access कर सकते हैं |
Data Centers क्या है ?
वे सभी कंपनी जो cloud स्टोरेज सर्विस उपलब्ध कराते हैं, उनके पास अपना डाटा सेंटर होता है जो बहुत बड़ा होता है और बहुत ही बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर करने के क्षमता रखते हैं |
Google's data center in Oklahoma |
इनके पास एक नहीं, दो नहीं, उससे भी बहुत ज्यादा डाटा सेंटर होता है, जो अलग अलग देशो, महादेशो में होता है | आप जो भी डाटा अपलोड करते हैं उसकी अलग अलग डाटा सेंटर में एक से ज्यादा कॉपी फाइल रखी जाती है ताकि अगर किसी दुर्घटना या आपदा में डाटा सेंटर तबाह हो जाती है | उस case में भी आपका डाटा जैसे फोटो, वीडियो आदि सुरक्षित रहे |
कौन सी कंपनी cloud storage सर्विस देती है ?
अगर आप इसका जवाब जानते हैं मतलब आप technology की दुनिया से aware हैं फाई भी मै आपको बता देता हूँ | वैसे तो काफी सारी कंपनी है जो आपको ये सर्विस देती है जो की डाटा स्टोर करने के लिए monthly charge करते हैं |
लेकिन कुछ सर्विसेज जैसे Google Drive, OneDrive, DropBox, iCloud आपको कुछ GB डाटा फ्री में देते है जो भर जाने के बाद आपको आगे use करने के लिए paise pay करना पड़ेगा | Google Drive,OneDrive में आपको 15 GB तक फ्री में स्टोर करने के लिए दिया जाता है |
Cloud Storage के क्या क्या फायदे हैं ?
- आप अपने डाटा को कभी भी कही से भी access कर सकते हैं, बस आपको उनके सर्विस पर जाकर log in करना है |
- आपके डाटा को कोई भी चुरा नहीं सकता है |
- यह कोई मेमोरी कार्ड के तरह storage device नहीं है जो कभी भी खराब हो जाये, जिससे की आप अपना डाटा खो दें |
- सबसे फायदे की बात आपको अपने डिवाइस में ज्यादा मेमोरी space मिल जाएगा, आप और भी application use कर सकते है |
अगर किसी चीज़ का फायदा होता है तो कोई न कोई नुकसान भी जरूर होता है | क्युकी यह पर आप अपना डाटा upload कर रहे हैं जो बाद में उस कंपनी की अथॉरिटी में चला जाता है | और वो जैसा चाहे वैसा आपके डाटा का use कर सकते हैं | लेकिन अगर आप trusted company जैसे google, microsoft etc. की सर्विस का use करते है तो ऐसा तो नहीं ही होगा | मेरे कहने का मतलब आप Google Chrome जैसा सर्विस का use बेझिझक कर सकते हैं |
अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए लिंक click करें :
अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए लिंक click करें :
अगर आपको यह blog पसंद आया तो इसे और भी लोगो तक share करे, और अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताये |
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे |
1 टिप्पणियाँ
thanks buddy
जवाब देंहटाएं