अगर आपने भी जब कभी एक नया कंप्यूटर या स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको बहुत सारे application पहले से ही installed देखने को मिलता है | ये application आपके storage को पहले से ही भर देती है, जिसके चलते आपका स्टोरेज में दूसरे नए एप्लीकेशन के लिए storage कम पड़ जाती है | और ये भी एक बहुत बड़ा कारण है आपके कंप्यूटर या फ़ोन के बहुत ज्यादा हैंग होने का | तो आखिर क्यों फ़ोन की कंपनी आपको पहले से apps install करके देती है ? और ये Bloatware क्या है ? इस ब्लॉग में हम इसी के बारे में जानेंगे |
Bloatwares |
Bloatware क्या है ?
Bloatware basically सॉफ्टवेयर को ही कहा जाता है | आइये पहले हम इस bloatware की परिभाषा जानते है|
" वैसे application या software जो की phone या कंप्यूटर निर्माता कंपनी आपके डिवाइस में पहले से ही इनस्टॉल करके (Pre-installed) देती है | जो उस डिवाइस (फ़ोन आदि ) में बेकार मतलब का storage घेरती है | जिसका आपके द्वारा बहुत ही कम या ना बराबर उपयोग करते हैं , इस तरह के सॉफ्टवेयर को Bloatware कहा जाता है |
कुछ application तो आपको system software के साथ ही दिया जाता है | ऐसे में अगर आप उस app को नहीं use करते है फिर भी आप उसे Uninstall नहीं कर सकते है |
Bloatware हमारे फ़ोन में क्यों install रहते हैं
जैसा की हमने जाना की आपके फ़ोन में कुछ apps pre-installed होते हैं, जिसको की हम uninstall नहीं कर पाते हैं | तो फिर ये mobile कम्पनी ऐसा एप्लीकेशन क्यों आपके फ़ोन में डालती है ?
दोस्तों मोबाइल कंपनी अपनी रेवेन्यू (income) किसी भी device से ज्यादा करने के लिए App Company से उनका application को promote करने के लिए Agreement करती है , और उनके apps को अपने moble या computer में system software के साथ inbuilt install कर देती है | जिसको की आप uninstall नहीं कर पाते हैं |
ऐसे बहुत से नए नए application बनते हैं जिसको Developer market में लाने के लिए इस तरीके से app को फ़ोन में pre-install करवा देते हैं | इसके बदले में developer , Mobile ता computer कंपनी को पैसे देती है |
ऐसे करने से अगर ग्राहक को उस preinstalled app की जरूरत अगर होगी तो वह कोई दूसरा app play store पर न खोज करके phone के app का ही इस्तेमाल करेगा |
Example के लिए फ़ोन में कुछ apps जैसे pdfviewer , amazone , duo कुछ games आदि जैसे apps आपके phone के साथ में पहले से देखने को मिल जाता है | पर दोस्तों स्टॉक एंड्राइड में ऐसा नहीं होता है |
Browsers (Bloatware) |
क्या हम इस Pre-Installed Apps (Bloatware) को Uninstall कर सकते हैं
अगर आपके फ़ोन के साथ जो भी application preinstalled आया है और वह आपके कोई काम का नहीं है | और आप उस application को Uninstall करना चाहते हैं| ऐसे में कुछ कुछ app तो uninstall हो जाते हैं पर जो आप stock RAM में रहता है तो आप उस app को easily uninstall नहीं होता है |
तो ऐसे में आपको फिर अपने phone को Root करना होगा, क्युकी root access मिल जाने के बाद आपको system apps, Bloatware etc को delete करने की permission मिल जाती है, आप उस app को आसानी से uninstall कर सकते हैं |
Bloatware user के लिए एक बहुत बड़ी problem है | बहुत से लोगो को तो यही पता नहीं होता है की फ़ोन में application pre-installed क्यों आते हैं ? Bloatware क्या है ?etc.
आशा करते है की आपको इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद यह पता चल गया होगा की Bloatware क्या होता है, और ये फ़ोन में pre-installed क्यों रहता है |
तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे |
0 टिप्पणियाँ