Subscribe Us

VOOC Charging क्या है ? what is Super VOOC Charging in hindi.

आजकल हम सभी Smartphone का इस्तेमाल तो करते ही है, और जब फ़ोन की battery low हो जाती है तो हम परेशान हो जाते हैं की अब आपको 2 से 3 घंटे तो phone को फिर से charge करने में ही लग जाएगा | और अगर phone का use करते हुए चार्ज करते हैं तो charging time और बढ़ जाता है | ये एक smartphone की बहुत बड़ी problem है क्युकी एक smartphone multipurpose काम करता है जिसके चलते अगर हम उसका भरपूर उपयोग करेंगे तो battery तो ख़त्म होगी न, और अगर battery ख़त्म होगी तो charge तो करना ही पड़ेगा | 
इसी problem का solution smartphone industry में सबसे पहले OPPO Electronics ने मार्किट में लाया जिस technology का नाम दिया गया VOOC Charging system. 

तो इस ब्लॉग से आप जानेंगे :-
  • VOOC Charging या Super VOOC Charging क्या है ? 
  • यह कैसे काम करता है ?
  • VOOC Charging कितने प्रकार का होता है ?

VOOC Charging क्या है ?

अगर सरल भाषा में समझे तो VOOC Charging एक ऐसी Technology है जिसके मदद से हम अपने phone  battery को बहुत कम समय में तेज़ी से चार्ज कर सकते हैं| 
VOOC  का full form Voltage Open Loop Multistep constant Current Charging है |

VOOC,supervooc,vooc charging
source: wikipedia 
जो VOOC Charging OPPO ने सबसे पहले लाया था उसकी rating 5V/4Amp मतलब 20 watt की है | और इस type के charger सिर्फ 30 मिनट में 3500 mAh battery वाली आपके phone को 0 से 75% तक charge कर सकता है |  
2014 में OPPO ने सबसे पहले अपने mobile phone R5 में VOOC technology का इस्तेमाल किया था | और 2014 में ही Qualcomm ने भी अपना Quick Charger 2.0 version लांच किया था | 

VOOC के बाद कुछ और technology में implement करने के बाद SuperVOOC को smartphone  introduce किया गया | तो अब जानते हैं superVOOC के बारे में | 

SuperVOOC क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

यह VOOC का एक तरह से upgraded version है | जैसा की हमने ऊपर बताया है की VOOC में आपका फ़ोन के charger की power rating 20 watt से 22.5 watt तक का होता है | 
जबकि SuperVOOC में power rating को बहुत ज्यादा improve किया गया है | SuperVOOC charger में भी कई तरह के power output वाले charger देखने को मिलता है | 

2019 तक, आपको तीन प्रकार के VOOC देखने को मिलता है :-

  1. VOOC 2.0 :- rating 5V / 4A  ( 20 watt )
  2. VOOC 3.0 :- rating 5V / 5A  ( 25 watt ) 23.8% faster than VOOC 
  3. SuperVOOC  :- successor of VOOC with rating 10V / 5A ( 50 watt )
SuperVOOC charger से अगर आप 3500 mAh battery वाली फ़ोन को charge करते हैं तो यह आपके फ़ोन को लगभग 30 minute में 0 से 100% तक यानि Full charge कर सकता है |  SuperVOOC चार्जर में USB-A to  Type C Data cable दिया जाता है | जिससे इसकी power output एक normal charger से ज्यादा बढ़ जाती है | 
source: encyclopedia (Type C Port )
Example Smartphone जो इस VOOC technology का use करता है | 

  1. OPPO F11, OPPO Reno etc. में आपको VOOC 3.0 का support देखने को मिलता है
  2. OPPO Find X में आपको SuperVOOC का support मिलता है | 
  3. OPPO R6, R15, F1 etc . में VOOC 2.0 का support मिलता है | 
संछिप्त विवरण :- VOOC charging system एक तरह से fast charger ही  है, लेकिन इसकी charging speed एक simple fast charger से काफी ज्यादा होती है | दरअसल जब एक simple fast charger से अगर फ़ोन को use करते हुए charge करते हैं तो फ़ोन में heating issue आने लगती है , जिसके चलते fast charger भी normal charger की तरह power output देने लगता है | 
पर जिस जिस फ़ोन में VOOC technology का इस्तेमाल होता है, वह colling करते हुए charge करता है जिससे heating issue नहीं आती है और use करते समय भी यह फ़ास्ट चार्ज करता रहता है | 
कुछ अन्य posts के link :


आशा करते है की आपको इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद यह पता चल गया होगा की VOOC Charging  क्या होता है, और ये कैसे काम करता है | किस किस फ़ोन आपको VOOC charging मिलता है |SuperVOOC कितने प्रकार के होते हैं | आदि.

तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने  को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं | 
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे | 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ