आज के इस आधुनिक युग में सभी लोग टेक्नोलॉजी से तो परिचित ही होंगे. और अब तो सभी लोगो के पास एक न एक तो मोबाईल या स्मार्ट फ़ोन जरूर होता है । एसे में हमें टेक्नॉलजी की दुनिया में होने वाले नाम और उसके काम को जानना वेहद जरूरी हो जाता है ।
जब भी हम मोबाईल या कंप्यूटर आदि खरीदने मार्किट जाते है या ऑनलाइन सर्च करते है तो सेलर आपसे यह तो जरूर ही पूछेगा की आपको कितने रैम की की डिवाइस चाहिए । तो आपको ऐसे में रैम क्या होता है पता होना चाहिए तभी आप एक सही डिवाइस अपने लिए खरीद पाएंगे। इस ब्लॉग के माध्यम से मै आपको रैम के बारे में ही अच्छे से उदाहरण की मदद से समझाऊंगा ।
RAM kya hai? |
रैम क्या है || What is RAM?
सबसे पहले रैम की पूरा नाम क्या है ,तो रैम (RAM) का पूरा नाम है रैंडम एक्सेस मेमोरी(Random Access Memory) । यह रैम किसी भी मोबाईल या कंप्यूटर(Computer) जैसे डिवाइस को चलाने के लिए बहुत ही जरूरी चीज़ है । जैसे हमें किसी भी इमेज, डॉक्यूमेंट, ऍप्लिकेशन्स या फाइल को स्टोर करने के लिए एक मेमोरी की आवश्यकता होती है उसी तरीके से उस फाइल या डॉक्यूमेंट को एक्सेस करने के लिए हमें रैम की आवश्यकता होती है ।
चलिए हम इसको आसान भाषा में एक उदाहरण की मदद से समझते है , जैसे आपके स्टडी रूम में बुक्स वगैरह रखने के लिए एक अलमीरा है और स्टडी करने के लिए टेबल है । यहां मान लीजिये की अलमीरा आपकी डिवाइस की स्टोरेज मेमोरी है और टेबल आपका रैम । अब जब भी आपको पढाई करनी होगी तो आप अलमीरा से बुक निकालकर टेबल पर रखोगे और अपना काम करना शुरू करोगे ।
RAM |
ठीक वैसे ही मोबाईल या अन्य किसी डिवाइस में जब आप कोई अप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करते हैं तो वह आपके इंटरनल मेमोरी में जाकर स्टोर हो जाता है , अभी रैम का कोई काम नहीं है पर जैसे ही आपको उस अप्लीकेशन पर काम करना होता है और आप उसको ओपन करते हैं तो इस एप्लीकेशन को रैम एक्सेस करने लगती है और आप अपना काम आसानी से कर लेते हैं । जैसे अगर आपको ज्यादा किताबे एक साथ पढ़ने के लिए आपको बड़ी टेबल की जरूरत पड़ेगी वैसे एक से अधिक एप्लीकेशन चलने के लिए आपको ज्यादा रैम की जरूरत पड़ेगी ।
हालाँकि दोनों types के RAM Volatile हैं और ये अपने store किये हुए data को Delete कर देते हैं जब हम अपने कंप्यूटर या फ़ोन को off करके फिर on करते हैं |
Types of RAM ( RAM के प्रकार ):-
अगर हम बात करते हैं की RAM कितने प्रकार के होते हैं ? तो mainly आपको 2 प्रकार के ram देखने को मिलता है | वे कुछ इस तरह से हैं -
- DRAM ( Dynamic Random Access Memory)
- SRAM ( Static Random Access Memory )
DRAM :-
DRAM में Dynamic word इस ओर इशारा करता है की इस RAM में जो भी memory होगी वह लगातार refresh होती रहती है और यह constantly data को fetch और lost करता है, जो depend करता है की आप किस application या software का use कर रहे हैं |
DRAM |
अगर कोई मोबाइल या कंप्यूटर कंपनी यह कहती है की उसके device में 4GB या 8GB etc. RAM है इसका मतलब यहां पर आपके device के DRAM की बात की जा रही है | जो भी कम्पनिया RAM बनाती हैं वे RAM का नाम कुछ इस तरह से रखती है जैसे की DDR, DDR2, DDR3, DDR4 etc. जिससे अलग अलग तरह के speed वाले RAM को differentiate किया जाता है |
यह पर DDR का मतलब Double Data Rate होता है | जो की यह बताता है की कितनी data memory के द्वारा एक clock cycle में भेजा सकता है | जितना ज्यादा आपके phone या कंप्यूटर में RAM रहेगा, वह उतना ही फ़ास्ट work करेगा |
SRAM :-
SRAM में किसी भी तरह का डाटा refresh नहीं किया जाता है | Static मतलब हिंदी में स्थिर होता है इसका मतलब की डाटा को मेमोरी में store कर लिया जाता है | SRAM एक तरह से cache memory होता है | और Cache memory का काम होता है, की जो भी data आपने recently access किया है उसको save कर लेना ताकि अगर आप दोबारा उस web page या apps को open करें वह बहुत जल्दी run करना start कर दे |SRAM |
कौन सबसे Fast हैं ? Which one is more faster.
अगर DRAM और SRAM के working Speed का comparision करें तो आप यह पाएंगे की SRAM काफी ज्यादा Fast होता है DRAM से |
कुछ अन्य posts के link :
कुछ अन्य posts के link :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जितनी कॉस्ट एक 16 जीबी मेमोरी बनाने में होती है लगभग उतनी ही कॉस्ट 1 जीबी रैम बनाने में आती है । वैसे तो बेसिक मल्टीटास्किंग के लिए २ जीबी की रैम काफी है लेकिन अगर आपको अच्छी परफॉर्मेंस और गेमिंग करने के लिए जितना संभव हो सके उतनी ज्यादा रैम वाले मोबाईल को ही ख़रीदे क्युकी स्टोरेज तो बाहर से मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है लेकिन हम रैम की कैपेसिटी को नहीं बढ़ा सकते है । हालाँकि कंप्यूटर में रैम को बढ़ाया जा सकता है तो उसके लिए परेशानी की कोई बात ही नहीं है ।
मेरी जानकारी में मैंने आपको रैम के बारे में संक्षेप में लगभग सबकुछ बता दिया है अगर आपको लगता है की मैंने कुछ छोड़ दिया है या आपका को सवाल है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये ।
मेरी जानकारी में मैंने आपको रैम के बारे में संक्षेप में लगभग सबकुछ बता दिया है अगर आपको लगता है की मैंने कुछ छोड़ दिया है या आपका को सवाल है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये ।
तो दोस्तों अगर ब्लॉग से आपको कुछ नया सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये | अगर इस post से related कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे |
3 टिप्पणियाँ
Good job bro ,keep it.
जवाब देंहटाएंThanks it's helpful.
हटाएंthanks, keep visiting regularly
हटाएं