Youtube जो एक Google अधिकृत कंपनी है, Youtube Charts platform को भारत में लांच करने जा रही है | यह platform खाश तरीके से तैयार किया गया है जो की देश में चल रहे trending songs , artist और music vidios को पहले नंबर पर रखेगी | फिलहाल यह अभी तक 56 देशो में काम करना चालू कर चूका है |
Youtube Charts |
क्यों जरूरी है Youtube Charts ?
Youtube Charts पर अब तक विश्व स्तर पर दो बिलियन से भी अधिक लोग जुड़े हैं और हर महीने लगभग 265 मिलियन लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं | सभी लोग उस तरह के विडिओ या गाना को जरूर सुनना पसंद करेंगे जो globally हिट हो रहा है और other कंट्री के लोग भी टॉप लिस्ट के गाने का लुत्फ़ उठा सके | ग्लोबल टॉप सांग्स के लिस्ट में इंडियन सोंगा का शेयर 20 % का होता है जो बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है मतलब ग्लोबली लोग हिंदी गाने भी पसंद करते हैं |
Global top songs chart इंडियन आर्टिस्ट को list करती है जिससे उनकी popularity की reach globally bahut तेज़ी से growth कर रही है |
Youtube Charts trending list में टॉप गाने, टॉप आर्टिस्ट, और म्यूजिक विडिओस को शामिल करती है | यूट्यूब चार्ट्स यूट्यूब म्यूजिक में भी दिया गया है जहाँ आपको टॉप 100 की लिस्ट में globally और locally trending songs और music vedios मिल जाएंगे |
आप हमारे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे इस blog को follow कर सकते हैं और कोई भी सुझाव के लिए comment कर सकते हैं |
0 टिप्पणियाँ