दोस्तों अगर आप अपने लैपटॉप की मदद से कोई Tutorial या फिर गेम का स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते होंगे तो जरूर आती होगी की कौन सा अप्लीकेशन अच्छा है कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए | अगर आप यूट्यूब पर search करते है तो बहुत से यूटूबेर आपको अलग अलग तरह की एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की सलाह देते है| ये सब तो ठीक है पर आप शायद जानते होंगे की कोई भी एप्लीकेशन आपको free में सारे features को इस्तेमाल करने की Facility नहीं देती है | जैसे की वे आपको एक टाइम लिमिट तक ही विडिओ को record करने की सेटिंग्स देते हैं | आप उस application के बहुत सारे फीचर्स को use नहीं कर पाते हैं |
तो इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने आपके इस प्रॉब्लम का बड़ा ही आसान सलूशन लेकर आपके सामने प्रस्तुत करने वाला हूँ | बस इसकी एक शर्त यह हैं की आपके laptop या Computer में windows 10 सॉफ्टवेयर होना चाहिए तभी यह आपको इसका फायदा हो सकता है |
Computer में स्क्रीन रिकॉर्ड करें बिना किसी सॉफ्टवेयर के।
तो दोस्तों चलिए मै आपलोगो को जल्दी से इसकी tricks आपके साथ शेयर करता हु | आपको कोई भी सॉफ्टवेयर डालने की जरूरत नहीं पडने वाली है | आप बस निचे दिए हुए स्टेप्स को follow करे अपने laptop या computer में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं आप जब तक और जितने देर तक की वीडियो बनाना चाहते हैं आप बना सकते है |
0 टिप्पणियाँ