दोस्तों youtube क एक video sharing service है | जिसके माध्यम से लोग अपने बाते या ज्ञान वीडियो के माध्यम से पूरी दुनिया में साझा करते है | यूट्यूब गूगल का ही एक product है और लगभग सभी लोग जो इंटरनेट चलते है वो जानते हैं की गूगल कितनी बड़ी कम्पनी है | तो यह पर fraud होगा ऐसा कोई सवाल ही नही है | google ने youtube को videos देखने के लिए ही बनाया है जिस पर vedios भी हमारे द्वारा ही अपलोड किया जाता है |
तो अब हम इस ब्लॉग के main मुद्दे पर आते है की यूट्यूब से पैसा कैसे कमाया जा सकता है | दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत ही आसान है | आप बस बढ़िया से बढ़िया वीडियोस बनाये और उसको अपलोड करे | लेकिन आपको एक मजेदार वीडियो बनाने के लिए बहुत सारी बातो का ध्यान रखना होगा जिसको मैं आपके लिए निचे expain करूंगा |
YouTube Videos बनाने के पैसे क्यों देता है ?
अगर आप youtube को अछे से नहीं जानते होंगे तो आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा की कोई कंपनी
भला वीडियो बनाने के पैसे क्यों देगी , इसमें उसका क्या फायदा है | तो मैं आपको बताता हु , गूगल पर काफी सारे लोग से ad campaign चलाते हैं जिसके लिए उन्हें गूगल को पैसे देते है | और उन्ही ads को गूगल हमारे वीडियोस के बिच में हमरे audience को दिखती है , और इसी ads के बदले हमें google adsense की द्वारा हम पैसे कमाते हैं |
YouTube से पैसे कैसे कमा सकते हैं :
YouTube पर पैसे कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब पर अपना channel बनाना होगा जिसपर आप अपने वीडियोस बनाकर अपलोड करोगे | आपको यह बात ध्यान में रखनी है की आपको ऐसे videos नहीं डालनी है जो कही से download किया गया हो | आपका video genuine और content में दम होना चाहिए | ताकि लोग आपके video को पूरा देखे और दुसरो को भी शेयर करे | जीतने ज्यादा लोग आपके videos को देखेंगे उतनी ही ज्यादा आप कमा सकोगे |
YouTube से पैसे कमाने के जरूरी तथ्य :
YouTube को अगर आप एक earning source बनाना चाहते है तो आपको अपने अंदर कुछ qualities होनी चाहिए जो आपको जल्द से जल्द एक successful यूटूबेर बना सकती है और वो qualities है :
- सबसे पहली चीज़ यह है की आपको बोलना आना चाहिए | मेरा मतलब यह है की आप की बात ऐसी होनी चहिए की आपके viewrs को आपकी बात आसानी से समझ में आ जाये | आपकी आवाज वीडियो में clear होनी चाहिए और अगर आप बहुत fast या slow बोलते हैं तो आपको इसको भी इम्प्रूव करना चाहिए ताकि आपकी वीडियो में Quality Content लोगो को मिले |
- दूसरी बात ये है , अगर आप face cam videos बनाते हो तो आपको कैमरा के सामने अपने आपको अच्छे तरीके तैयार होकर पूरी energy के साथ वीडियोस बनानी चहिये |
- अगर आप लोगो को impress करना आता है तो आपको यूट्यूब पर पैसे कमाने में ज्यादा time नहीं लगने वाला है , क्युकी अगर आपमें नॉलेज है और communication अच्छा है तो लोग जरूर ही आपके वीडियो को देखेंगे |
Important Things for youtube earning :
YouTube पर वीडियो बनाने के लिए आपको कुछ electronic gadgets की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप एक अच्छी Quality की वीडियो बना पाओगे |
- YouTube पर video की sound क्वालिटी को बहुत ही अहमियत दी जाती है | इसलिए आपके पास सबसे पहले आपके पास एक अच्छी quality का mic होना चाहिए जिससे आपकी वीडियो की sound Quality अच्छे से रिकॉर्ड होगी | Boya M1 mic एक youtuber के लिए सस्ता और बेस्ट क्वालिटी का Product है जिसको आप Flipkart, Amazone etc. से खरीद सकते हैं |
- Second आपको एक कैमरा चाहिए होगा वीडियो shoot करने के लिए पर अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप अपने मोबाइल के camera का इस्तेमाल क्र के भी youtube की journey की शुरुआत कर सकते हो |
- Last but not least आपको एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी अपने वीडियो को एडिट करने के लिए | अगर आप अपने कंप्यूटर पर वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए filmora सॉफ्टवेयर बेस्ट रहेगा otherwise mobile पर भी बहुत सरे वीडियो editing सॉफ्टवेयर आते है तो आप मोबाइल से भी विडिओ एडिटिंग कर सकते हो |
- शुरुआत में आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज नह आएंगे तो आप अपने वीडियो को social media platform की मदद से लोगो के नीच अपने वीडियो को share करे ताकि आपके यूट्यूब चैनल पर auduance इंगेजमेंट बने |
YouTube से पैसे कमाने के तरीके :
youtube पर अलग अलग प्रकर से पैसे कमाये जा सकते है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके | तो मैं आपको ऐसे ही कुछ तरीको के बबरे में बताने वाला हु जिससे आप भी ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है |
- Google Ads : जो ads आपके वीडियो चलने के दौरान व्यूअर को दिखाई जाती है ,उस ads के पैसे आपको google के adsense के through आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है | ये तो general है जो की सभी youtuber इससे पैसे कमाते है |
- Affiliate Marketing : लगभग सभी online shopping companies affiliate program (for ex. flipkart, amazone affiliate program) चलाती है | इससे आप products sell करवाने पर 2-10% तक का incentive कमा सकते हैं |
- आप अपने audience को अपने products sell कर के भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |
अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए लिंक click करें :
तो इस ब्लॉग में यूट्यूब से earning से related जो भी इनफार्मेशन मेरे पास थी मैंने आपसे शेयर कर दिया है | आशा करता हु की आपको इस ब्लॉग की मदद से आपको यूट्यूब से earning के बारे में जरूरी बातें पता चल गयी होगी | अगर आपको यौतुबे पर channel नहीं बनाना आता है तो आप निचे links की मदद से channel कैसे बनाना है आप सिख सकते हैं |
अगर आपको लगता है की कोई important जानकारी miss हो गयी हो तो कमेंट में अपना सुझाव दे सकते है | और अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं | मैं आपके सवाल को हल करने की पूरी कोशिश करूँगा |
और अगर हमारे इस ब्लॉग पर पहली बार आये हैं तो notification को ALLOW कर दे ताकि जो भी ब्लॉग हम upload करें आपके पास सबसे पहले पहुंचे |
0 टिप्पणियाँ