Subscribe Us

गूगल ड्राइव स्टोरेज कैसे बढ़ाये | How to increase storage in Google Drive, Hindi

दोस्तों आज के समय में बहुत से लोग जो हैं वे अच्छी क्वालिटी का एक स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है अगर नहीं  भी तो काम से काम एक फॅमिली में एक स्मर्टफ़ोन तो होता  ही है | अब स्मार्टफोन है तो उसमे काफी सरे एप्प्स  रहेंगे ही और हमारी पीढ़ी तो वैसे ही फोटोज और वीडिओज़ लेने में माहिर हैं | यहाँ तक तो ठीक है पर जब बात आती है उन डाटा को सेव करके रखने की तो हमारे पास मेमोरी कार्ड की space  काम पड़  जाती है | 
इस problem से निपटने के लिए हम cloud storage का use करते हैं | जिनको यह नहीं पता है की cloud storage  क्या होता है तो मैं  बताता हु : -

Cloud storage is a service model in which data is maintained, managed, backed up remotely and made available to users over a network (typically the Internet).

मतलब क्लॉउड स्टोरेज में हम अपने डाटा को इंटरनेट पर अपलोड कर देते है जिसको अगर फ़ोन से delete भी कर दे तो वापस इंटरनेट की help  से डाउनलोड कर सकते  हैं | 
increse googledrive storage,Google Drive me Storage space Kaise badhaye,google drive,cloud storage
Google Drive me Storage space badhaye


अगर आप भी एक स्मार्टफोन user  हैं  खासकर एंड्राइड based  फ़ोन चलाते हैं तो आपको शायद Google  ड्राइव के बारे मे जरूर पता होगा | फिर भी मैं आपको बता देता हु की " गूगल ड्राइव भी एक Cloude Storage service ही है जो गूगल कंपनी देती है | 

Google drive में आपको फ्री में 15GB तक के डाटा को स्टोर करके रखने की छूट देता है | पर हो सकता है आपके पास ज्यादा स्टोरेज हो जिसके लिए 15GB काफी न हो तो | आगे मै  आपको कुछ तरीका बताने वाला हु जिससे की आपका गूगल ड्राइव का स्टोरेज बढ़ जाएगी | 

गूगल ड्राइव में स्टोरेज क्षमता कैसे बढ़ाये ||  Google Drive me Storage space Kaise badhaye. 

1. 100 GB plan :- हालाँकि यह google की paid सर्विस है जिसमे आप महीने के लगभग 2 डॉलर देकर अपने google drive की कैपेसिटी को 100 GB तक  सकते हैं | तो ये तो paid सर्विस है जो सबके के लिए लेना possible  नहीं है | 

2. Delete waste files :- अगर आप गूगल ड्राइव में ऑटो upload on  करके रखते है तो यह आपके सभी files images आदि को automatically upload कर देता है | जो बेकार में आपके drive के storage  काम करता रहता है | तो आप manually उन folders या files  को delete  कर सकते हैं जिसकी जरूरत आपको फ्यूचर में कभी न हो |  इसके लिए निचे बताये स्टेप्स follow कर सकते हैं :
  • आपको screen के right साइड में settings का icon दिख रहा होगा उसपर क्लिक करके setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे | 
  • अब एक न्य panel popup होगा उसपर manage apps वाले option पर क्लिक कर दे | 
  • अगर कोई भी hidden डाटा आपके drive में होगा तो आपको सबसे फर्स्ट में gray color के box में "option" पर क्लिक करके "Delete hidden app data " को select कर ले | एक  एक करके सभी hidden files को डिलीट कर सकते हैं | 
  • अब आपके drive में किसी भी अप्प से related जो भी hidden  data होगा वो delete हो जायेगा | 
3. Free Photos storage :- अगर आप photos व videos high resolution में लेते हैं तो उसकी size बहुत अधिक होती है | जिससे आपकी google drive की storage बहुत जल्दी भर जाती है | तो आप गूगल ड्राइव की setting से ही photos व videos को compress करके उसकी storage कुछ हद तक free  कर सकते हैं | सबसे अच्छी बात यह है की इससे आपके photos या videos की quality पर कुछ जयादा difference नहीं दिखाई पड़ता है | 
इसके लिए निचे बताये स्टेप्स follow कर सकते हैं :
  • सबसे पहले google photos को open कर ले | अब left साइड में 3stick option पर  "settings " click कर दे | 
  •  जो page आपके सामने खुलेगा उसपर " Recover Storage " का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करते ही आपके photos  videos  compress हो जाएगा और कुछ space google drive में खाली हो जायेगा | 
4. Delete Gmail Junk/spam Files :- बहुत सारे इमेल ऐसे होते हैं जो हमारे किसी काम का नहीं होता है या फिर किस advertise purpose से होता है| इनमे से कुछ के साथ तो attachments भी होती हैं जो हमारे google drive में ही save  होता है | तो हम बेकार के इमेल्स को डिलीट करके भी goggle drive के storage space को बढ़ा सकते हैं | 
इसके लिए निचे बताये स्टेप्स follow कर सकते हैं :
  • अपना जीमेल open करे 
  • आपको "Spam Folder " नाम का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे | अब सभी मेल को select करके delete  कर दे | 
  • "Trash Folder " भी open  करे और पहले जैसे ही all select करके सभी को completely delete कर दे |
तो दोस्तों ये थे कुछ tips जिससे की आप अपने google drive की storage space को बढ़ा सकते है| 
तो आशा करता हूँ की आपको ये सारे tips जो मैंने आपको बताये हैं आपको अच्छे से समझ आ गया होगा | 
अगर फाई भी कोई doubt हो तो आप बेझिझक अपना सवाल हमें comment करके पूछ सकते हैं, आप अपना सुझाव भी हमें comment करके बता सकते हैं | 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ