दोस्तों गेमिंग दुनिया की सबसे ज्यादा entertaiment की चीज़ बन चुकी है चाहे फिर वो गेम्स खेलना हो या फिर गेम्स को देखना हो |
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में एक नए और intresting technology के बारे में जानेंगे | जैसे की ब्लॉग का टाइटल है "कोई भी गेम्स खेलें बिना डाउनलोड किये | Google Stadia in Hindi" | तो आप सोच रहे होंगे की हम तो किसी भी गेम्स को खेलने के लिए dowload करना पड़ता है तो ये कैसे होगा | तो आगे मै इसी के बारे में ही बातें करने वाला हूँ |मैं आपको बता दू की बीते मंगलवार को गूगल ने एक नयी technology world के सामने लायी है जिसको Game Developer conference, San Francisko में explain लिया गया था | जिसका नाम है "Google Stadia "तो मैं आपको आसान भाषा में कुछ जरूरी बातें google stadia के बताऊंगा |
![]() |
Google Stadia |
इस नए युग में आपको बहुत ही high quality के AAA गेम्स मिलते है जिसको की खेलने के लिए आपके पास एक अच्छी hardware वाली device होना चाहिए जो कई cases में maximum लोगो के पास नहीं होता है | तो इसी प्रोब्लेम को Google ने Game Developers, Game Streammers etc. के साथ मिलकर सोल्वे करने के game स्ट्रीममिंग सर्विस को लाया है | इस टेक्नोलॉजी की मदद से आपके पास कोई भी gadgets हो चाहे वो मोबइल, laptop, chrombook या फिर एक smart tv हो आप google stadia के साथ high quality गेम्स 4K औ 60fps के साथ गेम को इंजॉय कर सकते हो | बस आपको एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होगा | और मेरे अनुसार 5G technology आ जाने के बाद ये प्रॉब्लम भी ख़त्म हो जाएगी |
Google Stadia क्या है ?
Google Stadia एक गेम स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसके मदद से आप गेम्स को आसानी से 4K resolution 60fps में एन्जॉय कर पाएंगे इंटरनेट की मदद से गेम को बिना डौन्लोड किये | इसके बारे में थोड़ा details में बताता हु , गूगल ने AMD के साथ मिलकर एक हाई क्वालिटी ग्राफिक्स सेटिंग वाली डाटा सेंटर बना रही है जो की किसी भी गेम्स के डाटा को स्टोर करके रखती है | और जब कोई game खेलने के लिए उस गेम के लिंक पर जातें हैं तो 5 सेकण्ड्स के अंदर आप उस गेम्स को खेल सके हैं | जो की हमें पहले गेम्स खेलने के लिए उसे डौन्लोड करना पड़ता था जिसमे हमें काफी समय तक इंतज़ार करना पड़ता था गेम के डाउनलोड होने के लिए |
Device-Agnostic Approach :
एक उदाहरण के लिए गूगल मेंबर ने यूट्यूब में ट्रेलर में दिखाया की हम कैसे किसी भी गेम को 5 सेकंड में स्टार्ट कर सकते है | माइक्रोसॉफ्ट
और सोनी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के खेल के उल्टा, स्टैडिया गेम क्रोम डिवाइस या क्रोमकास्ट के
साथ काम करने वाले टीवी को चलाने वाले
किसी भी उपकरण के साथ चलेगा।
इसी इवेंट में गूगल ने पाना एक गेमिंग कंसोल भी लाया "Stadia Controller" जिसको की वी-फाई से कनेक्ट करके सीधे क्लाउड गेम सर्वर के साथ कनेक्ट कर सकते है | इस कंसोल में दो नए बटन introduce किये गए है जो इस कंसोल की ख़ास बात है |
- capture button जो की गेम के स्क्रीन को रिकॉर्ड और स्क्रीन कास्ट करता है जिसको की आप बाद में अपने फ्रेंड्स और वर्ल्ड के साथ बाद में शेयर कर सकते हैं |
- Google assistant button जो की इंटरनल built mic की मदद से गेम के fetures और settings में आपको assist करता हैं |
Google stadia 10.7 GPU teraflops के साथ PlayStation और Xbox को पीछे करते हुए दुनिया का सबसे फास्ट गेमिंग सिस्टम है |
Crowded Market :
गेम स्ट्रीममिंग गूगल के लिए कोई नयी चीज़ नहीं है, गेम स्ट्रीममिंग काफी सालो से चलता आ रहा है | लेकिन कुछ समय से यह बहुत ही popular हो रहा है और बहुत बहुत से लोग इस गेम सरेआंमिन्ग की फील्ड में आ रहे हैं | Cloud नया और dynamic platform है गेमिंग के लिए जिसका future में बड़ा स्कोप रहने वाला हैं |
Google Stadia में फ़िलहाल विलम्ब एक मैं फैक्टर है जो की खासकर mobile game player को नेटवर्क की सही से न होने पर हो सकती है | क्युकी इसके लिए आपको अच्छी स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए | Google ने कहा है की " 5G नेटवर्क मार्किट में आ जाने के बाद mobile gamer को भी इस प्रॉब्लम का सलूशन मिल जाएगा |
Google Stadia को 2019 तक US, कनाडा, UK, यूरोप में launch किया जा रहा है |
Future of Gaming :
चाहे हम इसे cloud gaming कहे या streaming gaming या games on demand या फिर future ऑफ़ गेमिंग कहे | यह आज से 15 - 20 सालों तक ही यह कांसेप्ट चल सकता है | Goodman कहते हैं की "मैंने अब तक जो भी देखा है, उसमें से Stadia अपने सभी पूर्व के प्रमुख downfall को संबोधित करने में विफल रहा है - AAA खिताब की कमी। और क्युकी प्रकाशक स्ट्रीमिंग सेवाओं को नई रिलीज़ तक पहुंच नहीं देना चाहते हैं। तो यह गूगल stadia के लिए प्रॉब्लम कर सकता है |
ऐसा इसलिए हो सकता है क्युकी किसी भी गेम्स को लगभग 60US$ में बेचा जाता है जिसमे से 35-36 US$ developers और marketing के लिए होता है और बाकि बचे 14 -15 US$ publishers रखता है | लेकिन cloud gaming आ जाने के बाद publishers 14 -15 US$ नहीं मिल पाएंगे जिससे हो सकता है की उनको बहुत भरी नुकसान का सामना करना पड़े | क्युकी cloude gaming के इस सिस्टम में publisher का फायदा कही नहीं दिख रहा है |
Cloud game streaming Quality Issue :
सबकुछ तो यहा तक ठीक है पर क्या जो quality games google stream कर रही होगी वो players को शामे क्वालिटी मिलेगी ? क्यूंकि सारा सिस्टम तो network connection का है अगर इंटरनेट कनेक्शन स्लो हुआ तो गेम का experience बहुत ही बेकार हो सकता है |
हालाँकि AAA गेम को क्लाउड गेमिंग से खेलना बेटर तो लगता है पर क्या इससे gamer को सही experience मिलेगा या नहीं |
आप क्या सोचते है इस बारे में हमें कमेंट करके बता सकते हैं | और क्या आप भी इस नए Google Stadia का wait कर रहे हैं |
आशा करता हूँ की मैंने आपको गूगल stadia रिलेटेड important इनफार्मेशन आपको दे दी हो अगर आपको लगता है की मैंने कुछ miss किया है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं |
0 टिप्पणियाँ